-बड़ौदा उ.प्र. बैंक एंप्लाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी सभा का हुआ आयोजन
अयोध्या। बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया । जिसमें बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के परीक्षेत्र उत्तर प्रदेश के लगभग 29 जिलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । प्रदेश अध्यक्ष शिव करन द्विवेदी ने बताया कि हमारा संगठन अपने कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए इस परिचर्चा का आयोजन किया है। जिसमें कर्मचारियों के हित के लिए और उनके लाभ के लिए चर्चा की गई। हमारे बैंक कर्मचारियों को सरकार द्वारा बनाए गए मानक के हिसाब से वेतन और अन्य लाभ नहीं मिल रहे हैं ,जो सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन है। अगर हमारी समस्याओं का समाधान ना हुआ तो आगे हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
प्रदेश महासचिव हरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है उनको मानक के हिसाब से वेतन नहीं मिल रहा है । लगभग 2000 से अधिक दैनिक वेतन पर काम करने वाले कर्मचारी हैं उनको उनकी सही मजदूरी और सुरक्षा सुविधा नहीं मिल रही है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण हो अन्यथा संगठन बड़ा आंदोलन करने का बाध्य होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोग मोहम्मद उस्मान आशीष त्रिपाठी अंकित राय राहुल सिंह शिवम श्रीवास्तव सुरेश कुमार मिश्र महादेव कनौजिया के के लाल उमेश चंद श्रीवास्तव गिरीश चंद श्रीवास्तव विमल श्रीवास्तव डीपी मौजूद रहे।