रालोद की बैठक में जिप अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव पर हुई चर्चा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य का किया स्वागत

अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव मे पार्टी से समर्थित प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलाने को लेकर चर्चा हुई तथा पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया की बैठक में तय किया गया कि जो भी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी होगा चाहे वह जिला पंचायत अध्यक्ष हो व ब्लाक प्रमुख उसी को पार्टी अपना सपोर्ट वोट कर चुनाव जिताने का काम करेगी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या जनपद में गठबंधन से समर्थित प्रत्याशी पार्टी के निशान पर उतारने पर विचार कर रही है और उसके लिए प्रत्याशियों का बायोडाटा पार्टी जिला अध्यक्ष को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ भेजने का निर्देश मिला है एक सप्ताह के भीतर प्रत्याशियों का बायोडाटा भेजे जाने की जानकारी रालोद जिलाध्यक्ष ने दी वहीं नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जिला उपाध्यक्ष बलराम यादव को व नव नियुक्त जिला मीडिया प्रभारी राजेश तिवारी को रालोद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वलराम यादव ने कहा की मैं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह का भक्त हूँ और राष्ट्रीय लोकदल का सच्चा सिपाही हूँ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी के समर्थित उम्मीदवार को अपना समर्थन दूँगा वहीं नव नियुक्त जिला मीडिया प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा पार्टी जो जिम्मेदारी हमको सौपी है उसको मैं पूरी इमानदारी लगन और मेहनत से उसका निर्वाहन करूँगा। इस मौके पर युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा,अवध क्षेत्र सचिव हरिश्चंद्र यादव,जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, जय प्रकाश यादव, जिला महासचिव अवधेश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा देवी सन वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya