-प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में हुई संकुल स्तरीय बैठक में शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित
सुलतानपुर। न्याय पंचायत रतनपुर संकुल शिक्षकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय रतनपुर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संकुल शिक्षक अब्दुल अजीज एवं श्रीमती माधुरी यादव ने किया। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात संकुल शिक्षकों और उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के मध्य रूपांतरित कक्षा-कक्षों के 9 घटकों, 100 दिवसीय ‘प्रेरणा ज्ञानोत्सव’ के क्रियान्वयन, हस्त पुस्तिकाओं, सहज पुस्तकों, क्रियान्वयन संदर्शिकाओं , समृद्ध पुस्तिकाओं के अनुप्रयोग और बच्चों के बेसलाइन एसेसमेंट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही गतिविधि के माध्यम से अंकों के रुचिकर शिक्षण का डेमो विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अंशु गुप्ता द्वारा प्रदर्शित किया गया। बैठक कक्ष-कक्षा कक्ष में रूपांतरित कक्षा-कक्ष के सभी 9 घटक विद्यमान थे। इस मौके पर विजया कुमारी, रीना सिंह, बबिता सिंह, विमल शुक्ला, सुनीता यादव, रश्मि सिंह, मीरा देवी, अनुपमा यादव, आरती यादव, ऋचा यादव, चंपा सिंह, मंजू सिंह, दिनेश यादव, अजय श्रीवास्तव, हरिप्रसाद अनिल पाल, हरिनंदन यादव सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकाएं शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।