गन्ना किसानोंकी समस्याओं पर हुआ मंथन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मसौधा समिति के सामान्य निकाय की बैठक में पारित किए गए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

अयोध्या। सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मौजूद प्रबंध कमेटी के सभी सदस्य सहित सामान्य निकाय के सभी सदस्य उपस्थित रहे। गन्ना सुरक्षण पर सभी सम्मानित किसानों ने अपनी सहमति दी और उनके विचारों को सुना गया। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया गया।

बृहस्पतिवार को गन्ना समिति प्रांगण में आयोजित सामान्य निकाय की बैठक में मौजूद गन्ना किसानों एवं प्रबंधन परिषद सदस्यों ने गन्ना किसानों की समस्याओं को एक-एक करके गिनाया। संबंधित चीनी मिलों एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उनकी समस्या के त्वरित निदान हेतु प्रस्ताव पारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में गन्ना किसानों के बैंक खातों के फीडिंग किए जाने में समिति की ओर से किसानों से नो ड्यूज मांगे जाने पर प्रबंध कमेटी ने गहरा विरोध जताया और समिति के सचिव से आरबीआई की गाइड लाइन मांगी ।जिस पर वह कुछ भी नहीं दिखा सके और ध्वनि मत से बिना किसी हीला हवाली के किसानों का अकाउंट फीड किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

बैठक में मौजूद केएम सुगर मिल मसौधा, रौजा गांव एवं मिझौड़ा के गन्ना प्रबंधकों द्वारा गन्ना किसानोंके लिए अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे कृषि यंत्र कीटनाशक सहित अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संचालक मंडल सदस्यों द्वारा गन्ने की नई प्रजातियों की कम से कम 500 पौधे एक बार मे उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा उठा।

इसे भी पढ़े  चौक के बजाजा क्षेत्र में दो चाट ठेला संचालक में हुई मारपीट

गन्ना किसानों की सुविधा हेतु समिति की भूमि पर मैरिज लॉन का निर्माण कराए जाने हेतु बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वीकृत न किए जाने की बात अध्यक्ष संतोष सिंह ने मौजूद गन्ना किसानों एवं प्रतिनिधियों को बताई और उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत प्रदेश के गन्ना आयुक्त सहित गन्ना मंत्री तक से की गई है। उन्होंने बैठक में मौजूद जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि अभिलंब प्रकरण से संबंधित पत्रावली विभागीय उच्चाधकारियों को प्रेषित करवा दें।

अंत में कई दशक गन्ना डायरेक्टर रहे चंद्रेश सिंह के असामयिक निधन पर मौजूद संचालक मंडल सदस्यों एवं गन्ना किसानों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर समिति के सचिव तुलसीराम यादव वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सहितसमिति कर्मी एवं तीनों चीनी मिलों के प्रबंधक गण मौजूद रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya