अयोध्या। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सदर तहसील को छोड़कर शेष अन्य तहसीलों में परिवहन विभाग की देख-रेख में स्टेक होल्डर्स की सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों पर सार्थक परिचर्चा की गयी जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं जिला पंचायत के प्रतिनिधियों तथा प्रमुख किसान प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और विस्तार से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विषय पर उपस्थित जन सामान्य को जागरूक किया गया और जन सामान्य को यह भी अवगत कराया गया कि यातायात के नियमों सीट बेल्ट/ हेलमेट का प्रयोग चेकिंग के डर से नहीं अपितु अपनी तथा यातायात करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से किया जाए तथा यह भी अनुरोध किया गया कि वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न किया जाए।
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों पर हुई परिचर्चा
40