अनुशासन, लक्ष्य व समर्पण दिलाती है सफलता : बी.के. मौर्य

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई खेलकूद प्रतियोगिता

गोसाईगंज। बाबू गया प्रसाद कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन आज दोपहर लगभग 12ः00 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
अनुशासन, लक्ष्य व समर्पण ही बच्चों सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचा सकता है। इसके साथ ही समय का सदुपयोग भी अहम है। यहां की धरती अच्छे संस्कार, आचरण व विद्यता के लिए पूरे विश्व मे जानी जाती है। बच्चे अपनी मेधा शक्ति व लगन से सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। उक्त बातें एडीजी लॉजिस्टिक बीके मौर्य ने समदा स्थित बाबू गया प्रसाद कान्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद और संस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए शिक्षकों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्काउट गाइड के छात्रों ने सलामी लेकर बैंड बाजे की ध्वनि के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।… 100 मीटर 400 मीटर की रेस हुई जिसमें शिखा खुशी नैंसी जयसवाल अंशिका मोरिया दौड़ में प्रथम आई वही बालक वर्ग में 1000 मीटर 400 मीटर और 100 मीटर की रेस हुई इसमें विनय लकी प्रथम आए कार्यक्रम के अंत में एरोबिक डांस हुआ जिसमें खुशबू सोनम नैंसी आदि बालिकाओं ने भाग लिया
वही विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बलराम मौर्य ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक केशवराम मौर्य, प्रबंधक कृष्ण चंद्र मौर्य, प्रधानाचार्या अनुपमा मौर्या, रामनिहाल निषाद, अन्य लोग रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya