सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर जिले कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने के बाद आज जिले में पहुंचे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके इस फैसले के लिए साधुवाद दिया। आज सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर श्री पांडेय के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थी जैसे ही श्री पांडेय पार्टी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जयकारे के साथ उनका स्वागत किया। कार्यालय में मौजूद जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष कमल राइनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनका मुंह मीठा कराया कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत श्री पांडेय ने इस मौके पर कहा पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे, उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार ने अत्याचार की हद कर दी है। प्रदेश में तो जैसे जंगलराज कायम है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री पांडेय को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर यह दर्शा दिया है कि फैजाबाद जिले से उन्हें कितना स्नेह है। महानगर कमेटी के अध्यक्ष कमल राइनी ने कहा कि श्री पांडेय को राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व सौंपकर सपा सुप्रीमो ने जिले वासियों का सीना चैड़ा कर दिया। पार्टी प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया की श्री पांडेय को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर महानगर उपाध्यक्षगण कमलेन्दर पाण्डेय, जाफर भाई मीसम, रामभवन यादव, महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, चैधरी बलराम यादव, नरेश अग्रवाल, शैलेन्द्र यादव, हाजी असद अहमद पार्षद, महन्त अनिल मिश्रा, युवा नेता पंकज पाण्डेय, सुल्तान अंसारी, राधेश्याम यादव प्रधान, महन्त रामदास बालयोगी, विनय मौर्या मोनू, राकेश पाण्डेय, देशराज यादव प्रधान, मंजीत यादव, रजत कुमार गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, शक्ति जयसवाल, लकी, श्रीचन्द यादव, देशराज यादव, असलम पठान, फैजी फैजाबादी, वीरेन्द्र गौतम, इरसाद भाई पार्षद, कामिल हुसनैन, तालिब, ओरौनी पासवान, साभमान भाई, वकार अहमद पार्षद, जयनारायण यादव पार्षद, शिवाशू तिवारी, रोहित तिवारी, इन्द्रसेन पहलवान, अर्जुन यादव सोमू पार्षद, राहुल यादव पिंटू, राहुल पाल, अनमोल पाल, समीर, रूद्रमणि तिवारी, परिजात तिवारी, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, नीरज तिवारी, शुभम पाण्डेय, मुकेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।