सांसद व विधायक के सामने व्यापारियों ने रखी अपनी समस्या
अयोध्या। सहादतगंज से नयाघाट तक 4-लेन बनने के लिए जगह की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए कुछ दुकानों व मकानों को मुआवजा देकर उन्हें वहां से हटाया जा सकता है। इसी निराशा के साथ व्यापारियों ने अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिसपर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जायेगा जिससे किसी को भी कोई परेशानी न होने पाये। विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि मैं स्वयं भी एक व्यापारी हूँ, व्यापारी नेता हूँ साथ ही साथ आप सभी का जनप्रतिनिधि भी हूँ, किसी भी परिस्थिति में आपका अहित न होने पाये ऐसा मेरा सदैव प्रयास रहा है व आगे भी रहेगा। प्रस्तावित 4-लेन बनने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अयोध्या व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक आपकी बात को पहुँचाऊँगा, साथ ही उनसे यह निवेदन करूँगा कि कोई ऐसा निर्णय लिया जाये जिससे सड़कों का चौणीकरण भी हो सके, साथ ही व्यापारी भाइयों व शहर के नागरिकों को परेशानी भी न होने पाये। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, विनोद श्रीवास्तव, अचल गुप्ता, बृजकिशोर गुप्ता, नन्दलाल गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, अजय नाग, सुफलचन्द्र मौर्य, मुन्नु साहू व व्यापारी समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।