– कुछ दिनों पूर्व हुए थे कोरोना पॉजिटिव
अयोध्या। जनपद में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर के सरयू मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. सीपी शुक्ला का अचानक निधन हो गया, जिसके कारण चिकित्सा क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार मृतक डॉ. सीपी शुक्ला अभी कुछ दिनों पूर्व कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद वह घर पर अपना उपचार करा रहे थें। इसी बीच मंगलवार की देर शाम उनकी मौत हो गई। डॉ. शुक्ला इलेक्ट्रो होइयोपैथी के जिलाध्यक्ष भी थे जो हर सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी भी निभाते रहें है। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही जिले के डॉक्टरों ने शोक व्यक्त किया है।