अयोध्या। मां मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल मिश्रा को नगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस को राहुल मिश्रा की तीन अलग-अलग मामलों में तलाश थी।नगर कोतवाली क्षेत्र के कंधारी बाजार इलाका में रहने वाले राहुल मिश्रा ने मां मीडिया हाउस के नाम पर कंपनी बनाई और कम समय में रकम दुगनी करने का लालच देकर लोगों से रकम उगाही शुरू कर दी। लोगों में भरोसा जताने के लिए उसने उस समय तक समय पर लोगों का पैसा वापस किया और लोगों के पैसे को अपनी ओर से बनाई गई तमाम कंपनियों और कारोबार में लगवाना शुरू कर दिया। कंपनी को चर्चा में लाने के लिए कभी डिजिटल एडवरटाइजिंग का व्यवसाय शुरू किया तो कभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेस्टोरेंट्स खोल दिया। किसी को कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा दिया तो किसी से नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल की। जो बचे उनसे अपने विभिन्न कागजी व्यवसायों में रकम का निवेश करवा लिया। धीरे-धीरे लोगों को असलियत का एहसास होने लगा तो लोगों ने रकम वापस मांगनी शुरू कर दी। रकम वापस ना देनी पड़े इसके लिए किसी को चेक थमा दिया, तो किसी को डांट धमकाकर शांत करा दिया। पोंजी कंपनी की ओर से दिए गए चेक डिसऑनर हो गए तो लोगों ने कंपनी के निदेशक समेत प्रमोटरों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। विवाद मारपीट और रकम वापस करने से इनकार के बाद मामला पुलिस में पहुंचा।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के रेहरवा नारा निवासी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने 11 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मां मीडिया हाउस कंपनी के निदेशक राहुल मिश्रा ने पूर्व की ओर से इन्वेस्ट कराई गई रकम 37 लाख रुपए हड़प लिया। कंपनी की ओर से दिया गया चेक डिफाल्ट हो गया। वह रकम वापस मांगने पहुंचे तो उनके साथ गाली गलौज की गई और धमकी दी गई। सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि नगर कोतवाली और स्वाट की संयुक्त टीम लगाई गई थी। टीम ने रामनगर इलाके से कम समय में रकम दुगुना करने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले कंपनी के निदेशक नामजद आरोपी राहुल मिश्र को गिरफ्तार किया है।
41
previous post