-कलेक्ट्रेट सभागार में हुई यूरिया की आपूर्ति सीधे समितियो को सुनिश्चित कराने का निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अयोध्या से जनपद में खरीफ अभियान-2025 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यो के सापेक्ष संस्थावार उर्वरको की उपलब्धता की समीक्षा की गयी, जिस पर अधिकारियो द्वारा 14 जुलाई 2025 तक सहकारिता/निजी क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष उवरको की उपलब्धता का विवरण बताया गया।
जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता से जिन समितियो पर यूरिया की उपलब्धता शून्य है, ऐसी समितियो पर तत्काल यूरिया उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। तद् क्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि 6 समितियो पर आज सायः तक यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित कराते हुये अन्य 12 समितियो पर कल 15 जुलाई 2025 को जनपद में कृभको यूरिया की आने वाली रैक से यूरिया की आपूर्ति सीधे समितियो को सुनिश्चित करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपद में जिन समितियो पर स्टॉक एक दो दिन में समाप्त होने वाला है, वहाँ भी यूरिया की आपूर्ति रैक से सीधे सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
जनपद में डी०ए०पी० एवं एन०पी० के० उर्वरको की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विक्रेताओ / कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वे भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने एवं भूमि में पोटाश की मात्रा की कमी को दृष्टिगत रखते हुये कृषको को डी०ए०पी० के स्थान पर एन०पी०के० उर्वरक के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को जनपद में एन०पी०के० उर्वरक की आपूर्ति हेतु शीघ्र मॉग प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप नैनो यूरिया एवं नैनो डी०ए०पी० के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु सहकारिता विभाग के साथ ही कृषि विभाग को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद में खरीफ अभियान-2025 के अन्तर्गत उर्वरको की कालाबाजारी / ओवरेटिंग एव यूरिया के साथ अन्य उत्पादो की जबरदस्ती टैंगिग किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतो पर कृत कर्यवाही के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी से जानकारी चाही गयी। तक्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण करते हुये अब तक कुल 54 उर्वरक विक्रेताओ को कारण बताओ नोटिस, 9 उर्वरक विक्रेताओ का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 6 उर्वरक विक्रेताओ का लाईसेन्स निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में उर्वरको की कालाबाजारी / ओवरेटिंग एव यूरिया के साथ अन्य उत्पादो की जबरदस्ती टैंगिग को रोकने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियो के साथ ही सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकरी को सतत् निगरानी किये जाने हेतु आदेश पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक डा० पी० के० कनौजिया, जिला कृषि अधिकारी ओ०पी० मिश्र, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता राज कुमार शुक्ला, जिला पी०सी०एफ० अनूप कुमार सोनी सहित उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधि/ थोक उर्वरक विक्रेता- रामफेर, मे० नीरज खाद भण्डार गोसाईगंज, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल में० सौरभ इण्डस्ट्रीज रुदौली, मुकेश जायसवाल में० जासयवाल उर्वरक भण्डार फतेहगंज, विमल कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि में० मैट्रिक्स आदि उपस्थित रहे।