– नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डो में कम्बल वितरण का कार्य शुरू
अयोध्या। पूरी दुनिया के युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे स्वामी विवेकानंद की जयंती से नगर निगम की ओर से जरूरतमंदों में कंबल वितरण का कार्य शुरू हुआ।19 वार्डो के 950 निर्धनों को निगम ने निःशुल्क कम्बल भेंट किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह रहे। महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय ने समारोह में बताया कि निगम क्षेत्र के हजारो लोगों को सर्दी से राहत देने का पुनीत कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की इच्छा अनुरूप स्थापना काल से लगतार सर्दियों में कम्बल वितरण के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 जनवरी से 17 जनवरी तक निगम द्वारा पार्षदों की मौजूदगी में सभी वार्डो के 50 -50 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। रामकथा पार्क में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में महापौर उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लोगो को कम्बल वितरण कार्य सम्पन्न होने के बाद हाल में ही निगम क्षेत्र में शामिल ग्रामीण क्षेत्र के 41 गांवों में भी जरूरतमन्दों को निगम निःशुल्क कम्बल वितरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि समाज के निचले तबके तक सरकार की सभी योजनाये पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे। जिससे आम जनता को उसका सीधा लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने नगर निगम द्वारा गरीब जरूरतमन्दों को प्रतिवर्ष किये जा रहे निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम के लिए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त विशाल सिंह व पूरे निगम परिवार की सराहना की। रामकथा पार्क में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में ऋणमोचन घाट वार्ड, हनुमानकुंड, परमहंस राम मंगल दास वार्ड, स्वर्गद्वार, देवकाली, रामकोट, विभीषण कुंड, रायगंज, वृहस्पति कुंड, सीता कुंड,विद्या कुंड, लक्ष्मण घाट, मणिराम दास, मीरापुर, रामचंद्र परमहंस वार्ड के 750 गरीबो को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर क्रमशः सभी 15 वार्डो के पार्षद श्रीमती द्रोपदी, अर्चना श्रीवास्तव, असद अहमद, महेंद्र कुमार शुक्ला, अनुज दास, रमेश दास, श्रीमती चमेला देवी, नंदलाल गुप्ता, हरिराम,श्रीमती मीरा, सुमेरा देवी, आलोक कुमार, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, संजय पांडेय, पूर्व पार्षद महंत घनश्याम दास पहलवान मौजूद रहे। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी श्री राम किशोर यादव ने बताया कि इसी क्रम में फैज़ाबाद शहर क्षेत्र के 4 वार्डो अवधपुरी कालोनी, महात्मा गांधी वार्ड,साहबगंज, डॉ राममनोहर लोहिया वार्ड के 200 लाभार्थियों को भी नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जलकल अमानीगंज परिसर में निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया। जिसमें चारो वार्ड के पार्षद श्रीमती अशोका द्विवेदी, दिनेश मौर्य, शकुन्तला गौतम, राम नंदन तिवारी की मौजूदगी में उनके वार्डो के जरूरतमन्द लाभार्थियों को कम्बल प्रदान किया गया। सहायक नगर आयुक्त हरिश्चंद्र सिंह, सहायक अभियंता आरके तिवारी, हनुमान गुप्ता, राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह, रामजी तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, देवी प्रसाद, विनोद गौड़ का विशेष योगदान रहा। अनिल यादव बूथ अध्यक्ष अवधपुरी रामचंद्र शर्मा, श्रीकांत सिंह सहित तमाम बीजेपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।