25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने के लिए लखनऊ जाएंगे फार्मासिस्ट
अयोध्या। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अयोध्या इकाई की बैठक रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या के दर्शन नगर स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अयोध्या इकाई के मंत्री डॉ नबी मुहम्मद ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय विश्व फार्मासिस्ट दिवस लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में मनाएं जाने का कार्यक्रम है जिसमें शामिल होने के लिए अयोध्या से भी अधिक से अधिक संख्या में फार्मासिस्टों से जाने का आह्वान किया जिससे विश्व फार्मासिस्ट दिवस को सफल बनाया जा सके। द्विवार्षिक चुनाव के लिए सर्वसम्मत से दिसंबर माह में कराने का निर्णय लिया गया।द्विवार्षिक चुनाव से पहले 20 अक्टूबर को कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है जिसमें आगमी चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।कार्यक्रम में योगेंद्र त्रिपाठी,सुनील जिग्यासु ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रवीन दुबे ने किया।इस अवसर पर डॉ कृपाशंकर चौधरी, डॉ विनोद त्रिपाठी,डॉ राकेश शर्मा,डॉ वी0 पी0 सिंह,डॉ ज़फर अली,डॉ एस0पी0 चौधरी,डॉ मनोज वर्मा,डॉ रामप्रीत वर्मा,डॉ जे0पी0 जायसवाल,डॉ धीरेंद्र सिंह,डॉ देशराज सिंह,डॉ अरविंद यादव,डॉ अनुराग मिश्रा,समेत एशोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।