अयोध्या। उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के आवाहन पर बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन इंजीनियर संघ कार्यालय में किया गया। इस संबंध में संघ के जिला सचिव इं. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि संघ की प्रमुख लंबित मांगों में प्रारंभिक ग्रेड पे 4800 किया जाना है जिस पर शासन द्वारा सैद्धांतिक सहमति भी हो चुकी है लेकिन अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई इसके साथ ही पुरानी मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करना निगमों की तरह माह में 30 लीटर पेट्रोल जूनियर इंजीनियर को सुरक्षा प्रदान करना के साथ ही अन्य मांगे शामिल हैं इस संबंध में संगठन की ओर से 21 सूत्री मांगपत्र भी केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जारी कर सदस्यों को प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेशीय महासचिव इंजीनियर डी एन सिंह शामिल हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में इंजीनियर राम अनुज मौर्य इं. डीपी श्रीवास्तव, इं. प्रदीप , इं. गिरजेश कुमार, प्रशांत यादव इं. आशुतोष अवस्थी, इं. नींबू लाल आदि मौजूद रहे।
डिप्लोमा इंजीनियरों ने मांगो को लेकर दिया धरना
10
previous post