-51 स्थानों पर होगा स्वागत, 10 किमी. लंबा रोड शो
अयोध्या। समाजवादी पार्टी को हिंदुत्व का विरोधी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी को मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में सांसद डिंपल यादव पहले कुमारगंज के महर्षि वामदेव आश्रम में पूजा अर्चन कर उसे जवाब देगी। उसके बाद रोड शो के लिए रथ पर सवार होगी। गुरुवार को डिंपल के साथ में होगी सांसद प्रिया सरोज, विधायक रागिनी सोनकर व समाजवादी पार्टी (महिला) की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह।
सुबह 10.50 बजे उनका वायुयान महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा। सुबह 11 बजे वह एयरपोर्ट से कुमारगंज कस्बे से शुरू होने वाले रोड-शो के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगी। दोपहर 12ः00 से यह रोड शो शुरू होगा जो दोपहर 3ः00 बजे तक चलेगा। शाम 4ः00 बजे उनका वायुयान फिर लखनऊ के लिए एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा। रोड-शो के रूट प्रभारी पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी ने बताया कि महर्षि वामदेव आश्रम से मिल्कीपुर पेट्रोल पंप तक का लगभग 10 किमी लंबा रोड-शो है। यह कुमारगंज से अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर है।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि 51 स्थानों पर रोड-शो का स्वागत होगा व समर्थकों को जुटाने की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं को सौंपी गई है। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने बताया कि 21 नंबर के प्वाइंट तेंधा में महिलाओं के साथ स्वागत करेंगी।तीन फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा इनायतगर में पांच नंबर ट्यूबवेल के पास प्रस्तावित है।