-सोहावल चौराहे पर डिजिटल लाइब्रेरी हुआ शुभारम्भ
सोहावल। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उच्च कक्षाओं के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी की सोहावल चौराहे पर स्थापना की गई। इसका फीता काटकर शुभारंभ करते हुए महिला महा विद्यालय के प्रबंधक छेदीलाल वर्मा ने कहा इस तरह की लाइब्रेरी बच्चों में ज्ञान अर्जन के लिए एक योग्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाएगी।
इसका लाभ लेकर परिश्रमी बच्चों को कंप्यूटरीकृत तकनीकी शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वृहस्पतिवार को स्थापित वामिका अविरल ज्ञान गंगा डिजिटल लायब्रेरी के शुभारम्भ पर कक्ष का उदघाटन तीन कालेजो के प्रबंधकों ने साथ मिल कर किया। इनमे एक मुस्लिम कालेज के प्रबंधक एमए सिद्दीकी महिला डिग्री कालेज के छेदीलाल वर्मा इन्टर कालेज के राम फेर मिश्र शामिल रहे।
एक कॉलेज के पूर्ब प्रधानाचार्य आलोक तिवारी के साथ प्राथमिक शिक्षा से जुड़े ब्यवसाई पुष्पेंद्र पाण्डेय अमित गुप्ता द्वारा स्थापित इस लाइब्रेरी के लोकार्पण पर बोलते हुए प्रबंधक सिद्दीकी ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण ब्यवस्था की क्षेत्र को मांग थी अब सीखने और पढ़ने वाले बच्चों को कंही भटकना नही पड़ेगा। राम फेर मिश्र ने खुशी जाहिर करते हुए इसे छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर बताया।
यूनिट के संचालक पूर्ब प्रधानाचार्य आलोक ने कहा क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं की मांग पर इस प्रतिष्ठान की स्थापना की गई है। प्रशिक्षण और ज्ञान अर्जन करने वाले बच्चों के मार्ग दर्शन हेतु विशेषज्ञ शिक्षक व अनुभवी लोगो की भी ब्यवस्था होगी। मौजूद लोगों में पत्रकार अरुण पाण्डेय राम शंकर दुबे राजेन्द्र पाण्डेय डॉक्टर विपिन बिहारी साहू वीरेश कुमार वर्मा इंद्र बहादुर पाण्डेय शामिल रहे।