डिग्गी का ताला तोड़ उच्चकों ने उड़ाया एक लाख रुपये

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर । बीकापुर तहसील परिसर में खड़ी एक बाइक की डिग्गी का ताला चटका कर उच्चको ने अंदर मे रखें झोले में भरा 100000 सहित महत्वपूर्ण कागजात ले उडे। मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोतवाली हैदरगंज अंतर्गत भोपा डुहिया निवासी रामफेर दुबे पुत्र रामपाल घर बनवाने और मजदूरों का बकाया रुपए देने के लिए सोमवार को अपने घर से बाइक पर सवार होकर थाना कोतवाली कूरेभार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अपने खाते से 100000 निकालकर बाइक की डिग्गी में जोले के अंदर रखकर घर जाने के बजाए बीकापुर तहसील परिसर में आकर चक मार्ग संबंधी प्रार्थना पत्र बनवाने के लिए गाड़ी खड़ी करके कुछ दूर चले गए प्रार्थना पत्र बनने के बाद जैसे अपनी बाइक के पास पहुंचे तो देखा डिग्गी में लगा ताला खुला लटका है अंदर में रखा झोला मैं रखा 100000 रूपया के साथ महत्वपूर्ण कागजात बैंक चेक आधार कार्ड सहित गायब था घटना से परेशान रामफेर इधर इधर भागदौड़ किए जाने के बाद कुछ पता न चलने पर अंत में बीकापुर कोतवाली में जाकर हुई घटना की लिखित तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है इस घटना को लेकर तहसील में एकत्रित अधिवक्ता वाद कारियों मैं काफी चर्चा होती रही घटना की सूचना आते ही बीकापुर में तैनात दरोगा ने आकर जांच पड़ताल करते हुए भुक्तभोगी रामफेर से भी पूछताछ किया।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya