– भाकियू सहित कई नेताओं ने क्रय केंद्र बदलने की किया मांग
सोहावल। एक नवम्बर से शुरू हो रही सरकारी धान खरीद को लेकर किसानों में बेचैनी बढ़ गयी है। क्रय केंद्र बनाये गये कटरौली गोदाम तक जाने का मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है कि जरा सी चूक धान लदी ट्राली व अन्य वाहन को पलटने का कारण बन सकता है। इसे लेकर सामने खड़ी दुर्घटना जान लेवा हो सकती है।
आरोप है कि सरकार ने बे मौसम बरसात के मार से किसी तरह ऊबरे किसानों की फसल धान की खरीद के लिये सरकारी गोदाम कटरौली को क्रय केंद्र बनाया है। हाइवे से क्रय केंद्र तक जाने वाली सड़क इतना जर्जर हो चुकी है कि दो पहिया वाहन तक नहीं निकल पाते। गोदाम तक आने जाने वाले ट्रक ट्राली खतरा मोल लेकर किसी तरह पहुँच रहे है। सड़क गड्ढो में तब्दील होकर जानलेवा हो चुकी है। भाकियू सहित कई किसानों ने क्रय केन्द्र बदल कर हाइवे के किनारे स्थापित कराने की मांग किया है।
इस बारे में पूँछे जाने पर विपणन निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते यह मार्ग पूरी तरह टूट कर नष्ट हो गया है। इसके बारे में एस डी एम सोहावल को बता दिया गया है। यह गांव अब नवसृजित नगर पंचायत सुचितागंज के अंतर्गत आता है। इसलिये अब इसका निर्माण नगर पंचायत ही करायेगा नगर पंचायत कब निर्माण करा पायेगा यह कह पाना कठिन है।