-निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित प्रशिक्षण का लिया जायजा
मिल्कीपुर।मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या की प्राचार्या अव्यवस्था देख भड़क उठी उन्होंने प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी पंकज मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी की मीटिंग में केवल मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यहां तक कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के भोजन व्यवस्था में मोटी रोटियां दिए जाने की भी शिकायत जिलाधिकारी तब से हो गई थी।
औचक निरीक्षण करने पहुंची डायट प्राचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गोदाम में बच्चों में वितरित किए जाने वाली डम्प निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का भी निरीक्षण किया। भारी मात्रा में पाठ्य पुस्तकें गोदाम में मौजूद देख उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बताते चलें कि बीते 21 सितंबर को निपुण भारत मिशन के तहत मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सौ शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित करके खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित कमपोजिट विद्यालय इनायत नगर के अतिरिक्त कक्षा कक्षों में प्रारंभ किया गया था जहां शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था से लेकर खानपान तक की भारी अव्यवस्था रही।
मामले को मीडिया ने प्रमुखता से उजागर किया था। जिसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों के प्रशिक्षण की अव्यवस्था का मामला पूरी तरह से चर्चा में रहा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या की प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के 4 विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय मीठे गांव, कमपोजिट विद्यालय कुचेरा, अंग्रेजी माध्यम में संचालित प्राथमिक विद्यालय बारुन एवं प्राथमिक विद्यालय सराय नामू सहित कमपोजिट विद्यालय इनायतनगर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर डायट प्राचार्य ने संतोष व्यक्त किया
। तदुपरांत वह सीधे इनायत नगर स्थित खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां दो कक्षों में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण का जायजा लिया और शिक्षकों से प्रशिक्षण के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने पाठ्य पुस्तकों के रखरखाव हेतु बनाए गए गोदाम का भी निरीक्षण किया जहां भारी मात्रा में पाठ्य पुस्तकें डम्प मिली। इस पर उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी पंकज मिश्रा से सवाल किया तब उन्होंने बताया कि कई विषयों की किताबें कई चक्रों में प्राप्त कराई जा रही है। जिसको लेकर काफी असुविधा हो रही है। फिलहाल कोशिश है कि जल्दी से जल्दी इन पाठ्य पुस्तकों को वितरित करा दिया जाए। बी ई ओ के प्रत्युत्तर पर डाइट प्राचार्य ने अभिलंब डम्प पड़ी पुस्तकों को वितरित की जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के भी निर्देश संबंधित