समाज की एकता से मिलेगा राजनैतिक, सामाजिक एव आर्थिक सम्मान
अयोध्या। किसी भी समाज के मिशन को पूरा करने के लिए पहले समाज को संगठित करने की जरूर होती है। उक्त बातें रविवार को रेलवे क्लब में आयोजित समतामूलक समाज के महानायक संत गाडगे महराज की 144वीं जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि पूर्व डीआईजी स्टाम्प और मिशन सस्थापक पन्नालाल चौधरी ने कही। समारोह का आयोजन सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा संत गाडगे की चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। ततपश्चात समाज के लोगो ने मुख्य अतिथि को 51 किलो की फूलो की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने धोबी समाज को संगठित होने पर बल देते हुए समाज को पूर्ण रूप से बिखरा हुआ और असंगठित बताया। कहा कि समाज के युवा न तो अपने पूर्वजों द्वारा सन्त महात्मा के द्वारा लिखी किताबो को पढ़ते हैं और नहीं ही इतिहास को जानने की कोशिश करते है। जिसके कारण समाज मे एकता नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि धोबी समाज को राष्ट्र संत गाडगे मिशन के माध्यम से ही संगठित किया जा सकता है। तभी समाज में हमे राजनैतिक, सामाजिक अथवा आर्थिक सम्मान मिल सकता है। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मण्डल अध्यक्ष रेलवे मेंस यूनियन आर जे कनौजिया ने कहा कि हमारा समाज तभी विकसित होगा जब पूर्ण रूप से शिक्षित और संगठित होगा। समारोह में आये हुए सभी लोगो से आवाहन किया कि संत गाडगे बाबा डॉ. बी आर अम्बेडकर, भगवान बुद्ध की करुणा से ही समाज का विकास होगा। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष दिवाकर कनोजिया ने कहा कि संत गाडगे महराज समता मूलक समाज के महानायक और स्वच्छता के जनक थे। भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाबा जी को भातर रत्न से समान्नित करें और स्वच्छता अभियान के प्रचार में बाबा का नाम जोड़ा जाय तथा उनकी जयंती के दिन राजकीय व राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाय एवं उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली में बाबा के विचारों को शामिल किया जाय। इस मौके पर विनोद कुमार कनौजिया, अजय कुमार कनौजिया, राधेश्याम चौधरी, पूर्व विधायक हुबराज कोरी, रघुनंदन प्रसाद, हरीश चंद्र, डॉ. उमेश चौधरी, डॉ. शैलेन्द्र कुमार कनौजिया, रामअचल यादव, मो. अकील प्रधान, संजय, ओमप्रकाश चौधरी, किशन कुमार कनौजिया, तिलकराम कनौजिया, सुंदर माली, विनोद कुमार कनौजिया आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। वहीं समारोह का समापन सरक्षिका पूजा कनौजिया व प्रदेशाध्यक्ष दिवाकर कनौजिया द्वारा गरीब महिलाओ को साड़ी वितरित कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष रविचंद्र कनोजिया, महामंत्री रामकुमार कनोजिया ने जीतोड़ मेहनत किया।