ग्रामीण जलभराव की समस्या का झेल रहे दंश
मसौधा। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को विकासखंड मसौधा के ग्राम सभा धर्मदास पुर महीनों से ठेंगा दिखा रहा है फिर भी जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है गांव में जलभराव के चलते लगभग आधे दर्जन गांव को भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं तो स्कूली बच्चे भी कीचड़ से स्कूल जाने को बाध्य हैं किंतु विगत कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अभी भी निजात पाने की दूर-दूर तक आसार नहीं दिख रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है
ग्राम सभा धर्मदास पुर के मुख्य मार्ग पर महीनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है इस मुख्य मार्ग से कल्पी का पुरवा, शुक्ल का पुरवा, नाई राजा का पुरवा ,धर्मदास पुर सहित लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों की आवाजाही रहती है लोग भयंकर कीचड़ से गुजरने को मजबूर हैं यात्री कीचड़ में गिरकर चोट खा रहे हैं स्कूली बच्चे भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं फिर भी ग्राम सभा के मुखिया के निरंकुशता के चलते विगत कई महीनों से समस्या जस की तस बनी हुई है और लोग दुश्वारियां का दंश झेल रहे हैं। ग्रामीण घनश्याम वर्मा बताते हैं कि सभी गांव वासियों का एवं इस गांव से सटे लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों का आना जाना इसी मार्ग से है फिर भी यह मार्ग विगत कई महीनों से बदहाल चल रहा है कीचड़ और जलभराव के चलते गांव में संक्रामक बीमारियों का खतरा सदैव बना रहता है शासन प्रशासन से इस बदहाल मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए हम निवेदन कर रहे हैं साथ ही यदि मार्ग अतिशीघ्र नहीं बनता है तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे वहीं गांव की शोभा का कहना है कि जलभराव व कीचड़ के चलते हम सभी दुश्वारियां का दंश झेल रहे हैं ग्राम प्रधान भी इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं इस समस्या से हमें निजात चाहिए।