अयोध्या। धनगर (गडेरिया) पाल/बघेल समाज का होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन देवकाली स्थित पार्वती लान में धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम समाज के लोगों द्वारा व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना एवं गीत प्रस्तुत करके इंशा पाल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर धनगर गड़ेरिया पाल/बघेल समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना देते हुए आपस में गले मिले। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर परशुराम पाल लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश रहे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गजेंद्र पाल वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर संत लाल पाल असिस्टेंट प्रोफेसर साकेत डिग्री कॉलेज, डॉक्टर आरसी पाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाजीत पाल ने की और कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ पाल राम चंद्र पाल ने किया ।इस अवसर पर समाज के ऐसे युवाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में जिनका सरकारी सेवा में चयन हुआ है ।पूरे कार्यक्रम में शमा बांधने का काम श्रवण पाल सुल्तानपुरी ने किया उन्होंने होली गीत एवं देवी गीत से पूरे माहौल को होली मय कर दिया । कार्यक्रम में आए समाज के लोगों ने बताया होली मिलन समारोह का मुख्य उद्देश अपने समाज के लोगों को संगठित करके समाज को मुख्यधारा से जोड़ना है। जिससे आने वाली पीढ़ी को अच्छा संदेश मिले। यह कार्यक्रम 2016 से प्रतिवर्ष अनवरत समाज के लोग कर रहे हैं ।इस होली मिलन के दौरान आपसी संगठन से एक दूसरे से मिलने व समाज संबंधी समस्याओं और नई बातों पर चर्चाएं भी होती हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रह्लाद पाल ,रामकेवल पाल ,मारकंडे पाल, राजपति पाल, श्याम बहादुर पाल, प्रधान ,और पाल समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति में अनामिका पाल देश भक्ति गीत ने प्रस्तुत किया। कुलदीप पाल,अर्चिता पाल ,गुंजन, काशी ,स्वीटी ,अंशु आदि द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए।
धनगर समाज ने मनाया होली मिलन
14
previous post