कामाख्या धाम पर नवरात्र के अन्तिम दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजसेवी विनोद सिंह ने कराया कन्या भोज

रूदौली। चार जिलों की सीमा पर मवई ब्लॉक के सुनबा गांव में घने जंगलो के बीच आदि गंगा के तट पर पिंडी के रूप विराजमान माता कामाख्या धाम पर नवरात्र के अन्तिम दिन श्रद्धालुओं की आस्था एक बड़ी भीड़ के साथ उमड पड़ी।रविवार को सुबह 4 बजे से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया।घंटा घंटी की धुन के बीच प्रातः कालीन मां की आरती हुई।पूरे दिन हजारो की संख्या में भक्त कामाख्या मन्दिर में हवन पूजन अर्चन एवं दर्शन कर पुण्य के भागी बने। वैसे तो सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को दूर-दराज से लोग दर्शन को आते हैं ।लेकिन वर्ष के दोनों नवरात्रि में भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। मां की महिमा का गुणगान करते हुए नेवादा निवासी पंडित नान्ह महाराज बताते हैं कि प्रदेश के प्रमुख देवी मंदिरों में प्रख्यात कामाख्या भवानी के मंदिर पर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रांतों के लोग आते हैं ।गोमती नदी में स्नान के बाद कामाख्या देवी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने उन्हें चुनरी, नारियल और बतासा चढ़ाया। मंदिर के बाहर मेले जैसा दृश्य लोगो को लुभा रहा था । कहीं प्रसाद की दुकानें तो कहीं साज-श्रृंगार की दुकानों पर भीड़ रही। बच्चों के लिए खिलौने और आकर्षक झूलो के अलावा खान-पान की दुकानें भी भक्तों को आकर्षित करती रहीं।मेला परिसर में क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी विनोद कुमार सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से प्रत्येक नवरात्र की भांति इस नवरात्र में भी नौ दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जो पूरे नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से चला और नवमी के दिन कन्या भोज के साथ भंडारे का समापन हुआ।समाजसेवी ने सामूहिक रूप से 551 कन्याओ की विधिवत पूजन के साथ भोज आदि के बाद अंग वस्त्र भेटकर व उन्हें दक्षिणा देकर अंतिम दिन भंडारे का शुभारंभ किया।पूरे दिन चले भव्य भंडारे में कौमी एकता की मिशाल दिखाई दी ।भण्डारे में क्षेत्र व आस पास जिले से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर ,धमेंद्र कुमार मिंटू सिंह ,मो असलम ,मो सुफियान ,मो मेराज ,शानू , मो नफीस ,सिराज अहमद ,सालिक राम यादव ,पूर्व जिला पंचायर सदस्य जग प्रसाद रावत,तेज बहादुर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंन्द्र यादव,नान्ह महाराज,अर्पित मिश्र अनूप विवेक अम्ब्रेश यादव सत्यपाल सिंह दुर्गेश जायसवाल मेला कमेटी अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह,जगदीश सिंह प्रधान,सत्य प्रकाश सिंह ,सालिकराम यादव ,अनुराग सिंह क्षत्रिय सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। चौकी प्रभारी सैदपुर की जय किशोर अवस्थी की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए थे ।चप्पे चप्पे पर मौजूद पुलिस के जवानों ने लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya