अयोध्या। माघ मास की मौनी अमावस्या पर मोक्षदायिनी सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में स्नान ध्यान कर पूजन अर्चन किया। मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर सरयू स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और आत्मा मोक्ष को प्राप्त होती है। कुम्भ मेला के दौरान माघ का प्रथम पक्ष के अन्तिम दिन मौनी अमावस्या स्नान पर्व पड़ता है इस पर्व पर पावन सरयू, गंगा, यमुना सहित तमाम नदियों में हिन्दू श्रद्धालु मोक्ष की कामना को लेकर स्नान करते हैं। माना जाता है कि माघ माह की मौनी अमावस्या अत्यंत फलदायिनी है यह स्नान करने से वर्षभर किये गये स्नान के बराबर फल की प्राप्ति होती है। भोर से ही स्नानर्थियों का पावन सरयू के घाटों पर आना शुरू हो गया था और लोगों ने स्नान कर विभिन्न मन्दिरों का दर्शन भी किया। शुक्रवार होने के बावजूद हनुमानगढ़ी पर भक्तों का तांता लगा रहा।
5