ढेमवा घाट पर 131, सिंहोर घाट पर 52, कलाफ़रपुर घाट पर 18, दिनकरपुर घाट पर 18 मूर्तियों का विसर्जन कराया गया
सोहावल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र के चार घाटों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । सोहावल में उप-जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव व रौनाही प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार ने मोर्चा सम्हाले रखा । पूजा अर्चना के बाद बरसात के बीच अपनी निगरानी में विसर्जन कराया गया ढेमवा घाट पर 131, सिंहोर घाट पर 52, कलाफ़रपुर घाट पर 18, दिनकरपुर घाट पर 18 मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। सोहावल चौराहे पर माँ की प्रतिमाओं की आरती कर पूजा अर्चना और पुष्प वर्षा के लिए दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं ।
शामिल अन्य लोगों मे नेता अनिल कुमार गुप्ता बल्ले सिंह आकाश गुप्ता अंकित ज्ञानमती गुप्ता अलका पूनम कंचन रावत सुमन तिवारी जगदंबा मिश्र सत्य नाम सिंह सुरेंद्र कोरी धर्मेंद्र फौजी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण माँ के भक्त मौजूद रहे।
क्षेत्र में दशहरा पर्व पर भंडारों की रही धूम
-शारदीय नवरात्रि खत्म होने के बाद मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन दशहरा के दिन क्षेत्र में भंडारों के की धूम रही। क्षेत्र में सैकड़ों जगह लोगों ने भंडारे का आयोजन करके उधर से गुजर रहे मां भक्तों को जलपान कराया। वैसे तो नवरात्र 1 साल में दो बार आता हैl जिसमें मां जगत जननी की पूजा अर्चना करके विदाई के दिन उनकी विदाई करके कन्याओं गरीबों व बच्चों को भोजन कराया जाता हैl लेकिन इधर शारदीय नवरात्रि में उसी के साथ दशहरा का पर्व होने के कारण ज्यादा महत्वपूर्ण रहता है इसमें प्रथमा तिथि से ही मां जगत जननी की मूर्ति स्थापित करके 8 दिन तक उनका पूजन अर्चन किया जाता है नवे दिन होम आरती के बाद नवरात्रि महोत्सव खत्म हो जाता है ।
उसी के दूसरे दिन यानी विजयादशमी के दिन भक्तगण मां भगवती की दुर्गा प्रतिमा को मोक्षदायिनी नदियों में प्रभावी प्रवाहित करके नवरात्रि समाप्त करते हैंl इसी दिन क्षेत्र में लोग आने जाने भक्तों को भोजन करा कर अपने को धन्य मानते हैं l इस पर्व पर कल सोहावल क्षेत्र में अनेक जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया सुचित्तागंज बाजार सोहावल चौराहा बड़ागांव मुबारकगंज अरकुना चौराहा पूरेकीरत कांटा सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में भंडारा की धूम मची रही l
ग्राम पंचायत अर्थन में सुरेश सिंह बाबा के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गयाl जिसमें सुबह से ही भक्तगण जय माता दी बोलते हुए प्रसाद ग्रहण करते रहे।इस बारे में पूछे जाने पर सुरेश सिंह बाबा ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार चलता आया हैl पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से सब लोग मिलजुल कर भंडारे का आयोजन करते हैंl इधर से मूर्ति लेकर गुजरने वाले भक्तगण क्षेत्रीय लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करते हैंl सैकड़ों भक्तों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।