-सुरक्षा के लिए घाटों पर जल पुलिस, एसडीआरएफ, बाढ़ राहत फोर्स के साथ एटीएस कमांडो की तैनाती
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु पावन सलिला सरयू में स्नान करने पहुंचे पहुंचे है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। पूर्णिमा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। वहीं घाटों पर जल पुलिस, एसडीआरएफ, बाढ़ राहत फोर्स के साथ एटीएस कमांडो के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गयी है।
रविवार दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि लग गई, जो सोमवार दोपहर 2 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु सरयू स्नान के बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, श्रीरामजन्मभूमि सहित प्रमुख मठ-मंदिरों में पहुंच अपने आराध्य का दर्शन-पूजन कर रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी से निगरानी कराई जा रही है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी या समस्या आती है तो वह कंट्रोम रूम, नयाघाट चौकी या डायल 112 से संपर्क कर सकता है। धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी में स्नान, दीपदान, दान, भगवान की पूजा, आरती, हवन आदि का बहुत महत्व है। इस दिन किसी भी धार्मिक कार्य का सौ गुना फल प्राप्त होता है।