Breaking News

कड़ी सुरक्षा में रामलला के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

-बुधवार को दोपहर तक 3 लाख भक्तों ने किया दर्शन

अयोध्या। राम मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को भी रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और दोपहर तक लगभग तीन लाख लोगों ने दर्शन किये। जिला प्रशासन के मुताबिक दोपहर तक लगभग तीन लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं। वहीं मंगलवार को 5 लाख से अधिक राम भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसके अगले दिन मंगलवार को राम मंदिर के कपाट आम जनता के लिए खोल दिये गये थे। भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, “ कल और आज की व्घ्यवस्घ्था में केवल इतना ही परिवर्तन है कि हमने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए एक बेहतर कतार प्रणाली लागू की है।

हमने अलग-अलग कतारों में सुचारू प्रवेश और निकास सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है। स्थिति अब पूरी तरह अनुकूल और नियंत्रण में है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ’’आप खुद देख सकते हैं, कहीं लम्घ्बी कतारें नहीं हैं। आज सुबह सात बजे से पहले भी लोग आ गये थे। सब लोग आराम से कतार में लगे हुए थे। इसके बाद से उनका दर्शन अनवरत जारी है।’उन्होंने कहा, आज जन सुविधा केंद्र शुरु हुआ है। निकासी का अलग रास्घ्ता बना दिया गया है तो अब लोग अलग-अलग रास्घ्तों से निकल रहे हैं और कहीं कोई भीड़ नहीं है। मुझे लगता है कि अब चीजें इस पर निर्भर करेंगी कि कितनी भीड़ और आती है। आज हम लोग इसे देखेंगे। उन्होंने कहा, हम मार्ग परिवर्तन की समीक्षा करेंगे। मुख्घ्यमंत्री ने यहां पर बैठक की है। अयोध्या में बहुत सारे धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। धीरे-धीरे जब यहां भीड़ कुछ कम होगी तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।


फिलहासल बुधवार को प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया सिर्फ 200-200 के जत्थे में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा था। इतना ही नहीं राम जन्मभूमि पथ पर जाने वाले सभी अन्य मार्गों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया बैरियर गिराकर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। राम भक्त केवल राम जन्मभूमि पथ के मुख्य द्वार से ही प्रवेश कर पा रहे हैं। बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी को भी अन्य मार्ग से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अमावां मंदिर हनुमानगढ़ी से आने वाले मार्गों पर पूर्ण रूप से बेरिकेडिंग किया गया है। स्थानीय लोगों को आधार कार्ड देखकर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

राम मंदिर कि गर्भगृह में पहुंचा बंदर बना कौतूहल का विषय

-श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को एक बंदर गर्भगृह में प्रवेश कर उत्सव मूर्ति तक पहुंच गया। दर्शनार्थियों के बीच यह वानर कौतुहल का विषय बना रहा। मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि मानो हनुमान जी रामलला के दर्शन को आए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंगलवार रात सोशल मीडिया मंच ’एक्स’ पर ’श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हुई इस कौतुहलपूर्ण घटना का वर्णन’ किया गया। ट्रस्ट द्वारा किये गये पोस्ट में कहा गया, ’’आज सायंकाल लगभग 5ः50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक जा पहुंचा।

बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वानर को वहां पहुंचते हुए देखा। पोस्ट में आगे कहा गया, सुरक्षाकर्मी बंदर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से उत्तरी द्वार की ओर चला गया। द्वार बंद होने के कारण वह पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। पोस्ट में आगे कहा गया, सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में अयोध्या में गत 22 जनवरी को रामलला के बाल रूप के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी थी। उसके बाद मंगलवार से मंदिर को आम लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया है, जहां दर्शन करने के लिये भक्तों का लगातार तांता लगा है।

वैश्विक चैरिटी टीयूएफएफ ने राम मंदिर को को दिया एक करोड़ रुपये का दान

– वैश्विक चैरिटी संस्था टीयूएफएफ ने अयोध्या में बन रहे राममंदिर के निर्माण में एक करोड़ रुपए दान देने की घोषणा किया है। भारत के लोगों और पूरी मानवता के लिए राम राज्य की स्थापना को लेकर टीयूएफएफ ने अटूट प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की। उन्होंने जीवन के सभी क्षेत्रों से टीयूएफएफ के सभी समर्थकों और अनुयायियों को भी धन्यवाद दिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया। यह जानकरी देते हुए संस्था के शमेंदर तलवार और अन्ना बोर्नहोल्ट प्रायर द यूनिटी ऑफ फेथ्स फाउंडेशन एक वैश्विक धर्मार्थ संगठन ने बताया कि राममंदिर उद्घाटन के लिए संस्था ने एक करोड़ रुपये के उदार दान की घोषणा की है।

संस्था ने कहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक घटना देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनी है और टीयूएफएफ को इसका हिस्सा होने पर गर्व है। इस महत्वपूर्ण अवसर के आलोक में, यह दान विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच शांति, सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए संस्था की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। टीयूएफएफ का मानना है कि राम मंदिर के निर्माण से न केवल लाखों भक्तों को आध्यात्मिक सांत्वना मिलेगी बल्कि सभी समुदायों के बीच भाईचारे और एकता का बंधन भी मजबूत होगा।

टीयूएफएफ के सह-संस्थापक डॉ. शमेंद्र तलवार एफआरएसए और अन्ना बोर्नहोल्ट प्रायर एफआरएसए ने घोषणा की कि यह क्षण मानवता और हमारे ग्रह के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। लंदन यूके में विश्व हिंदू मंदिर के वित्त सचिव मंगत शर्मा ने कहा, “हम सनातनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर निर्माण के अपने वादे को पूरा करने और लाखों चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए बहुत आभारी हैं। संस्था भारत, अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया में कार्यालयों के साथ दुनिया भर के 4 महाद्वीपों पर काम करता है।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को मिला 3 करोड़ 17 लाख रुपए का चढ़ावा

-राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते ही भक्तों की भीड़ रामलला के दर्शन को उमड़ पड़ी। पहले दिन मंगलवार को भीड़ को काबू करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। खुद योगी आदित्यनाथ को मोर्चा संभालना पड़ा। अयोध्या पहुंची सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए। श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामभक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक करके नई रणनीति तैयार की है। उन्होंने अयोध्या के आसपास के संघ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह मंदिर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वीकार कर लें और सुव्यवस्थित मंदिर दर्शन जारी करने में सहयोग करें।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  पराजय के भय से उपचुनाव कराने में देरी कर रही सरकार : अखिलेश सिंह

About Next Khabar Team

Check Also

पुलिस मुठभेड़ में किशोरी से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिल्कीपुर। खण्डासा …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.