पूजा पंडालों में मां की आराधना के साथ हुए भण्डारे
अयोध्या। हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा महोत्सव में लोगो का जनसैलाब, गांव से लेकर शहर तक उमड़ा रहा। सैकड़ों माता की प्रतिमा जगह-जगह भव्य पंडाल में बिठाई गई है अयोध्या शहरों में नवरात्रि के अवसर पर पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है माता के नारे के साथ माता के भक्ति के गीतों से पूरा शहर से जगमगा रहा है। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए चौक घंटाघर से नाका बाईपास तक स्थापित माता की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भक्तों का तांला लगा रहा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर इस मार्ग पर वाहनों के परिचालन को पूरी तरह बंद रखा।
नाका हनुमानगढ़ी स्थित श्री आदिशक्ति नवदुर्गा पूजा महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है, यहां का भव्य पंडाल आकर्षण केंद्र बन चुका है। दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री व पार्षद मुरारी सिंह यादव ने बताया कि पिछले 40 सालों से यहां दुर्गा पूजा हो रही है यहां पर हर साल पंडाल अलग अलग तरीके से बनाए जाते हैं व यहां की लाइटें बेहतरीन ढंग से सजाई गई है जो पूरे शहर में आकर्षक केंद्र बना हुआ है हर साल यहां पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान राजेश सिंह,राकेश सिंह, रमेश गुप्ता, सुशील शुक्ला, संजय शर्मा ,संतोष गुप्ता ,रोहित यादव ,विजय साहू सहित कई भक्तगण मौजूद रहे। दुर्गेश नन्दनी दुर्गापूजा समिति महाजनीटोला में स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल में परम्परागत ढ़ंग से महानवमी पर पूजन अर्चन किया गया। पूजन अर्चन और भण्डारा में समिति अध्यक्षत राकेश सिंघल, रामकुमार सिन्हा, नीरज खरे, घनश्याम अग्रवाल रामगोपाल श्रीवास्तव, विनय सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित माता दुर्गा के मन्दिरों में भी विधि विधान से महानवमी का पर्व मनाया गया। भक्तों ने मन्दिर परिसर में स्थापित हवन कुण्ड में आहूतियां अर्पित कर माता सिद्धदात्री से मनोकामना पूर्ण करने की कामना किया। मुकेरी टोला स्थित नौ दुर्गा मन्दिर में स्थापित माता के सभी स्वरूपों का पूजन अर्चन भक्तों ने कियां इस अवसर पर बड़ी संख्या में नारी पुरूष भक्तों ने हवन कर नवरात्रि पर्व का समापन किया।
4 Comments