अयोध्या। मां काली का विशाल भंडारा और जागरण ग्राम गंजा बाबा की मठिया मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने किया गया जिसमें मां काली के लगभग 10000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और मां काली के जागरण में भक्तों में हो गए मां काली के मुख्य पुजारी राधेश्याम यादव ने बताया कि कई वर्षों से इसी तरह भंडारे और जागरण का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से लोग आते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं भंडारे में सबसे विशेष बात यह रहता है कि गांव के ही महिला और पुरुष मिलकर भंडारे का प्रसाद तैयार करते हैं और उनको उन्हीं के द्वारा वितरण किया जाता है जिसमें मुख्य सहयोग के रूप में जग प्रसाद लल्लू यादव त्रिलोकी पहलवान राम बक्स रामकिशन यादव विजय लाला सुंदर राजेंद्र जगदीश राजा बाबू की अहम भूमिका होती है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ग्राम गंजा बाबा की मठिया मां काली के विशाल भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु
Check Also
समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी किया जाए कारण बताओ नोटिस : वेद गुप्ता
-सदर तहसील में अयोध्या विधायक ने सुनी फरियाद अयोध्या। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान …