-बुधवार 2 नवंबर को रात 10ः33 तक चलेगी परिक्रमा
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अधिकारियों की माने तो राम जन्मभूमि से लेकर पूरे परिक्रमा क्षेत्र को लेकर विशेष व्यवस्था बनाई गई है। चौदह कोसी परिक्रमा की अपनी अलग धार्मिक मान्यता है धार्मिक मान्यताओं के आधार पर 14 लोक होते हैं जिसमें सबसे अहम होता है मानव लोक 14 कोस की परिक्रमा करने से सभी तरीके के लोको से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है यानी की जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है। इस वर्ष यह परिक्रमा मंगलवार की रात्रि 12ः48 पर अक्षय तृतीया के पावन मौके पर शुरू होकर बुधवार 2 नवंबर को रात 10ः33 तक चलेगा।
परिक्रमा हेतु आये श्रद्वालुओं को पारिवारिक सदस्य समझ करें उनकी सहायता : मण्डलायुक्त
-मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण की गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। मण्डलायुक्त ने परिक्रमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को उनके दायित्वों के सम्बंध में ब्रीफ करते हुये कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने ड्युटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचे तथा उन्हें अपने तैनाती क्षेत्र के समीपस्त समस्त जानकारियां यथा-एम्बुलेंस व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया केन्द्र, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी होनी चाहिए। किसी भी अधिकारी के भ्रमण के दौरान वहां पर तैनात मजिस्टेªट अपने ड्युटी स्थल की समस्त गतिविधियों की जानकारी भ्रमण पर आये अधिकारी को अवगत करायें।
अपने तैनाती क्षेत्र की संवेदनशील स्थानों यथा-सकरा स्थान, पुलिया इत्यादि जहां पर भी बेरीकेटिंग की गयी है उसकी जानकारी हो और वहां यह ध्यान रखा जाय कि भीड़ इकट्ठा न हों आवागमन हमेशा क्रियाशील रहें। सभी मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से भी सम्पर्क कर उनसे सौहार्द बनायें, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में उनकी मदद ली जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती सेक्टर के सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र का जायजा लेकर यह सुनिश्चित कर लें कि किस स्थान पर किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा उसके लिये हमें पहले से क्या तैयारी करके रखना है वह सभी गतिविधियां पूर्व से ही कर लें। उन्होंने कहा कि यह विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी स्थिति में भगदड़ न होने पायें तथा सभी श्रद्वालुओं का आवागमन सतत बना रहें। सभी मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारीगण अपने सेक्टर में विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि द्वारा श्रद्वालुओं के खाने पीने के लिए जो स्टाल लगाये गये है उनके संचालकों से संवाद बना लें और उन स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय। सभी मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारीगण तब तक अपना ड्युटी प्वाइंट न छोड़े जब तक कि उनका प्रतिस्थानी न आ जायें। उन्होेंने कहा कि मुझे यह विश्वास है कि सभी अधिकारीगण अपने मन मस्तिष्क को चैतन्य रख अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी अधिकारीगण उत्सवधर्मिता को वास्तविक रूप से चरितार्थ करें तथा अपने ड्युटी धर्म का पालन पूर्ण मनोयोग से करें और इसके लिए सभी में गर्व का भाव होना चाहिए। सभी अपने तैनाती क्षेत्र का पूर्व से ही निरीक्षण कर समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य करें और सम्पूर्ण मेला समाप्ति तक अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सभी तैनात मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारियां होनी चाहिए तथा रेलवे क्रासिंग पर तैनात अधिकारीगण विशेष ध्यान रखेंकि क्रासिंग पर लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी हों, बेरीकेटिंग मजबूत रहें तथा क्रासिंग के स्थानों पर रात्रि के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे का स्टाफ भी मजिस्ट्रेटों/पुलिस अधिकारियों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे, उनसे भी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा सभी मजिस्ट्रेट अपने तैनाती क्षेत्र के सफाई कर्मचारियोें के बारे में भी जानकारी रखेंगे और साफ सफाई सुनिश्चित करवायेंगे।
उन्होंने अन्त में सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण तथा आम नागरिकों को परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुभकामनायें दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रथम पाली में तैनात सभी मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र को दो घंटे पूर्व ही देख लें क्योंकि श्रद्वालुओं के आगमन के पश्चात अधिकारीगणों के चारपहिया वाहन परिक्रमा मार्ग पर नही चल पायेंगे। सभी तैनात मजिस्ट्रेट व साथ में तैनात किये गये पुलिस अधिकारीगण आपस में समन्वय कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों तथा रेलवे क्रासिंगों पर विशेष सर्तकता रखेंगे। बैठक में चौदह कोसी परिक्रमा के लिए तैनात सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। चौदह कोसी/पंचकोसी परिक्रमा के लिए 2 शिफ्टों में ड्युटी लगायी गयी है जिसमें प्रथम पाली आज रात्रि 8 बजे से शुरू होगी, जो 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे समाप्त होगी तथा द्वितीय पाली 2 नवम्बर सायं 16 बजे समाप्त होगी तथा उसी के बाद प्रथम पाली के अधिकारी सायं 16 बजे से अपनी ड्युटी प्रारम्भ कर परिक्रमा समाप्ति तक रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस विभाग के अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा मेला को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु घाट जोन, नागेश्वर नाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण जोन आदि जोन भी बनाये गये है। सभी ड्युटियां जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से लगायी गयी है तथा सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि अपने-अपने क्षेत्रों का गहनता से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें तथा अपने-अपने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक भी कर लें। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी स्तर, पुलिस अधीक्षक स्तर, उपजिलाधिकारी स्तर, क्षेत्राधिकारी स्तर के अलावा अन्य मजिस्ट्रेट , पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे। सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया।
श्रद्धालुओं की सुविधा को बनाया गया
– जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम में 04 पी0एन0टी0 नंबर 05278-232043, 232044, 232046, 232047 एवं 01 मोबाइल नंबर 9120989195 की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ है परिक्रमा के दौरान 20 पूर्व चिन्हित स्थानों पर विश्राम स्थल बनवाया जाता है जहॉ पर श्रद्धालुओं के पीने हेतु वाटर टैंकर लगाया जाता है तथा कतिपय स्थलों पर मोबाइल ट्वायलेट लगाया जाता रहा है। उन्होंने विश्राम स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, तिवारी का पुरवा, बैतरनी, कुढ़ा केशवपुर, दर्शन नगर, सूर्यकुण्ड, आचारी का सगरा, फतेहपुर, मिर्जापुर, भीखापुर, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी हनुमानगढ़ी सहादतगंज, जमथरा, निर्मली कुण्ड, अफीमकोठी, चक्रतीर्थ तथा ब्रह्मकुण्ड गुरूद्वारा कुल 20 विश्राम स्थलों की स्थापना की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि 05 स्थानों पर खोया पाया कैम्प यथा-बन्धा तिराहा, तुलसी उद्यान, हनुमानगढ़ी, कोतवाली अयोध्या तथा सरयू आरती स्थल पर खोया-पाया कैम्प स्थापित कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सा व्यवस्था हेतु जिला चिकित्सालय में 20, श्रीराम चिकित्सालय में 10 एवं राजर्षि दशरथ चिकित्सालय (मण्डलीय चिकित्सालय-10) बेड आरक्षित कराया गया है। इसी के साथ ही 10 स्थानों पर एंबुलेंस यथा 1.बन्धा तिराहा, 2.हनुमानगुफा, 3.हलकारा का पुरवा, 4.दर्शन नगर, 5.जनौरा, 6.सहादतगंज, 7.गुप्तारघाट, 8.चक्रतीर्थ, 9.ऋणमोचन घाट, 10.कन्ट्रोल रूम (अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय) की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया अस्थायी उपचार केन्द्र की व्यवस्था के अन्तर्गत 16 स्थानों पर की गयी है-1.कन्ट्रोल रूम (अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय), 2.हनुमानगुफा, 3.मौनी बाबा, 4.हलकारा का पुरवा, 5.दर्शन नगर, 6.आचारी सगरा, 7.मिर्जापुर, 8.जनौरा, 9.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 10.गुप्तार घाट, 11.जमथरा, 12.अफीम कोठी, 13.अमानीगंज अशोका द्विवेदी के घर के सामने, 14.चक्रतीर्थ, 15.कौशिल्या घाट, 16.ऋणमोचन घाट, 17.पक्का घाट (08 बेड का अस्थायी चिकित्सालय)। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की मदद हेतु मे आई हेल्प यू बूथ की स्थापना 1.कनक भवन, 2.राम की पैड़ी, 3.हनुमानगढ़ी, 4.बन्धा तिराहा/लता मंगेशकर चौराहा, 5.अयोध्या रेलवे स्टेशन तथा 6.तुलसी उद्यान की स्थापना की गयी है। रेलवे स्टेशन की क्रासिंगों पर पी0एम0 सिस्टम की स्थापना कराते हुए बैरियर लगाते हुए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि चौदह कोसी को 05 जोन, पंचकोसी को 03 जोन तथा कार्तिक पूर्णिमा 06 जोन में बांटा गया है, जिस में पर्याप्त संख्या में जोनल, सेक्टर, सब सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का सम्यक निर्वाहन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा वाहनों का डायवर्जन
-चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर जनपद अयोध्या शहर/धाम के अन्दर वाहनों का डायवर्जन चौदहकोसी परिक्रमा समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। अम्बेडकरनगर गोसाईंगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेंगे, टाण्डा माया बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें, देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा,
सहादतगंज बूथ नं0-1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, गुदड़ी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, गुप्ता होटल तिराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा लकड़मण्डी चौराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। वहीं शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे तथा .जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शान्ति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा होकर पूराबाजार होते हुए जायेंगे।