सावन झूला उत्सव के कलाकारों की प्रस्तुतियों से झूमे श्रद्धालु

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। सावन झूला उत्सव के कलाकारों की प्रस्तुतियों में श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, कार्यक्रम का आयोजन तुलसी स्मारक भवन अयोध्या में किया गया प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व सहायक निदेशक संस्कृति विभाग उ0प्र0 श्रीमती रीनू रंगभारती द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया।
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति देवी गीत ‘‘मैया झुलाई चन्दन झुलनवा पवनवा चंवर झुलौवे जैसे कजरी गीतो की प्रस्तुति से भक्ति संगीत में रचे बचे दिग्गज कलाकार स्वाति रिवजी व किषोर चतुर्वेदी ने रामचन्द्र कृपालु भजमन गाकर ‘‘पायो जी मैने राम रतन धन पायो’’ से राम की महिमा से मधुरस्वरुप, मनमोहक लीलाओं का ऐसा वर्णन किया कि श्रद्धालु मग्न मुग्ध हो गये।
लोकगायन की सशवत हस्ताक्षर भोजपुरी फिल्मों की नायिका/गायिका शैलबाला मिश्रा ने गीत ‘‘तिजिया आई गईल मोरे सैया, गैला कौनी नगरीय ना’’ व ‘‘हमहू नैयर जहिबै न’’ , ‘‘ननदो से हो गईले लड़ाई ए बाबू जी कजरौटा के पिच्छे’’ नन्द भौजाई की चुहलबाजी को प्रदर्षित करती प्रस्तुति के साथ देष के सैनिकों की बीरता का बखान इस गीत ‘‘दगा बाज दुष्मन के मिटाया पिया तिरंगा लहराया पिया ना’’ एवं ’’बहुते बहादुर हौले सेना के जवान रे इनका पे देशवा करे बहुते अभिमान रे’’ से किया और इन्होने अपने गायन में सावन मास तथा झूला का अनुभव कराया।
लोकनृत्य के क्रम में संगीता अहूजा ने अपनी नृत्य नाटिकाओं से प्रभुराम सीता के झूलनोत्सव गीत ‘‘झूला परयौ रे कदम की डाल झुलावै बृज नारी’’ व ‘‘रुन झुन खोला ना हो केवडिया हम विदेशवा जायीबे ना’’ गीत से परम्परा को जीवंत किया, वही विध्यधाम मिर्जापुर से पधारे श्री शिवलाल गुप्ता ने कजरी गायन से देर रात तक समा बांधे रखा।
दूसरे दिवस सावन झूला उत्सव के पावन अवसर पर संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा कई मनमोहक संास्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया की गई, द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी अयोध्या में कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद महोदय अयोध्या द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त कई अन्य कलाकार अयोध्या के भजन, लोक गायक रोहित कुमार, लोक कलाकार विवके पाण्डेय, भजन गायक प्रेम चन्द्र तिवारी तथा लखनऊ की दीपिका द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई कार्यक्रम का संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ नवल किशोर पाठक, सुनील गुप्ता, सनी कुमार, डाॅ0 हरि प्रसाद राय, एवं राम अचल आदि के साथ-साथ बडी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम का आनन्द देर रात्रि तक उठाते रहेै।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya