-मण्डलायुक्त और आईजी लगतार व्यवस्थाओं का कर रहे निरीक्षण
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में महाकुंभ से स्नान कर लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गयी है। नगर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है और नगर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अयोध्या धाम में किसी भी तरीके के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। शहर के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा हुआ है।
महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। उपजिलाधिकारी बीकापुर ने बताया कि प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया मिलिट्री ग्राउण्ड निकट तहसील व परशुराम डिग्री कॉलेज तारुन में बनाया गया है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी, लाइट, मोबाइल टॉयलेट आदि के साथ साथ जनसहयोग से श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था की गयी है। यहां पर श्रद्वालु लगातार आ रहे है और विश्राम भी करते है।
इसी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वहां पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे चलाये जा रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की प्रशंसा की जा रही है प्रशासन की लगातार कोशिश है कि श्रद्धालुओं को यथाशीघ्र रामलला के दर्शन हेतु यहां से भेजा जा सकें। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आई0जी0 प्रवीण कुमार महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों की संख्या में श्रीराम मंदिर दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम श्री राम मंदिर दर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सतत रूप से भ्रमणशील रहकर निरीक्षण कर रहे है।
अधिकारी द्वय श्री राम मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम भगवान के दर्शन प्राप्त हो सुनिश्चित कराया इस दौरान अधिकारी द्वय सुरक्षा एवम भीड़ नियंत्रण हेतु तैनात मजिस्ट्रेटगण व पुलिस अधिकारियों से कहा कि हजारों किमी0 दूर से आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाय और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुचाने हेतु की गई व्यवस्थाओ आदि की जानकारियों भी देते रहे। इस दौरान मंदिर मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय, कमांडेंट सी0आर0पी0एफ0, सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।