in

बिना किसी भेदभाव के किया जायेगा विकास :ऊषा सिंह

-एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ऊषा सिंह को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

अयोध्या। ब्लाक पूरा बाजार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ऊषा सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह व शिवेन्द्र सिंह ने अतिथियों तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तिओं को रामनामा पट्टीका तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा सभी का आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ऊषा सिंह ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास खण्ड क्षेत्र के सभी गाँव – गली एवं वंचित लोगों का सर्वांगींण विकास किया जाएगा। आने वाले समय में बचे हुए सभी गाँव को सीसी संर्पकमार्ग से आच्छादित किया जायेगा । पूराबाजार ब्लाक का पूर्ण गौरव स्थापित कर इसे आर्दश ब्लाक का दर्जा दिलाना प्राथमिकता होगी।

रामबल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा पूरा ब्लाक नगर से सटा हुआ ब्लाक है जिसकारण यहां विकास की बहुत सम्भावनाएं है। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सभी सम्भावनाओं पर विचार करते हुए यहां का समुचित विकास करेंगी।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बिना ग्रामीणांचल के विकास हुए नगरीय विकास ही पूर्ण विकास की अवधरणा नही है। पंचायत चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता से ग्रामीणांचल के विकास को नई गति मिलेगी। पंचायत चुनाव में मिली विजय से कार्यकर्ता उत्साह में है। विपक्ष मुद्दा विहीन हताश और निराश है। 2022 में पुनः योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में भगवा परचम लहराएगा।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास जीतने की ओर लगातार अग्रसर है। जिसकारण पंचायत चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली है। योजनाओं का सभी को लाभ बिना भेदभाव मिल रहा है। योजनाओं की श्रृंखलाओं के माध्यम से सभी का समुचित विकास करने की ओर सरकार अग्रसर है।

सभा को महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, हनुमान गढ़ी नाका के महंत रामदास, महंत मनमोहन दास, हनुमान गढ़ी अयोध्या में महंत राजू दास, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूराबाजार नंद कुमार सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, हरभजन गौड़, अमल गुप्ता, गब्बर सिंह, शैलेन्द्र मोहन मिश्र, अमित तिवारी, शारदा यादव ,कुलदीप पाण्डेय सहित ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

देर से पहुंच मुख्य अतिथि, 51 किलो की माला से हुआ स्वागत

-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह जनपद में अन्य ब्लाकों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण देर से पहुंचे। उनके पहुंचने पर गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह और शिवेन्द्र सिंह ने उनका 51 किलो की माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अशोक दही वाले स्वीट्स का हुआ उद्घाटन

महिलाओं के उत्थान के लिए बनाए गये कानून : डॉ. सुमन मौर्य