-डीएम ने स्वच्छता समिति की बैठक में दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद के समस्त सामुदायिक शौचालयों को नियमित एवं बेहतर ढंग सें संचालन सुनिश्चित रखने तथा अधिकारियों द्वारा समय-समय पर शौचालयों के संचालन व साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षक करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के देखभाल हेतु नियुक्त केयरटेकरों के खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से मानदेय का भुगतान कराने की कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में वाई-फाई को क्रियाशील करने हेतु कार्यदायी संस्या से समन्वय कर शीघ्र ही क्रियाशील कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहां कि प्रत्येक विकास खण्ड की कम से कम 05-05 ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाये। इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक विकास खण्ड के खंड विकास अधिकारियों, समस्त ए0डी0ओ0, आदि को सौंपी जायें।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत जनपद में संचालित गोबरधन योजनान्तर्गत विकास खंड सोहावल के ग्राम पंचायत वैदरापुर में गोबर गैस संयंत्र का कार्य पूर्ण हो गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने इसको स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शीघ्र संचालित कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक आर पी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।