अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स महिला पुरुष प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनो वर्गों में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी ओवरऑल चौंपियनशिप प्राप्त किया । जबकि पुरुष वर्ग में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर की टीम उपविजेता बनी।
वहीं महिला वर्ग में आर. आर.जी कॉलेज अमेठी ने उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विजई प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिन विजयी प्रतिभागियों ने ए आई यू के मानक के अनुसार प्रतियोगिता में स्कोर प्राप्त किया है वही प्रतिभागी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में करेंगे।
इस अवसर पर क्रीडा उपसचिव डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. अनीता मिश्रा, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक डॉ .अयूब सिद्दीकी, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. सतीश चंद्र श्रीवास्तव, नीरज पटेल, प्रमोद कुमार यादव, शशि शेखर सिंह, विक्रमादित्य यादव, डॉ. दीपशिखा चौधरी, अमरनाथ पांडेय, साजन सिंह, कुमार मंगलम सिंह, स्वाती उपाध्याय और भारी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।