निराश्रित महिला पति के मृतक प्रमाण पत्र के लिए 6 वर्षों से लगा रही ब्लॉक व तहसील का चक्कर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तहसील समाधान दिवस मे पेश हुई 63 शिकायते, निस्तारण सिफर

मिल्कीपुर। तहसील परिसर में समाधान दिवस मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ एसडीएम राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार प्रदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीयश पाण्डेय क्षेत्र से आई फरियादियों की समस्या को सुन रहे थे। इसी बीच हैरिग्टनगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत परसपुर सथरा गांव निवासिनी निराश्रित महिला संगीता देवी पत्नी स्व. सुकई ने दिवस में पहुंच कर एडीएम प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 5 जून 2018 को अपने पति के मृतक प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

6 साल बीत गया ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाती चली आ रही हूं, आज तक मृतक प्रमाण पत्र नहीं मिल सका। एडीएम ने एडीओ पंचायत को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा है। मिल्कीपुर विकासखंड के गुजरमऊ गांव निवासी दिव्यांग वासुदेव ने शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि 12 अप्रैल 2014 के बाद से पेंशन नहीं आई जिसके चलते आर्थिक स्थित खराब हो गई है। खण्डासा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी धूम प्रसाद अपने शिकायत देते हुए कहा कि 25 वर्षों से गांव के कई लोगों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिए हैं कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

तहसील क्षेत्र के मानूडीह गांव निवासी राम धीरज ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरी भूमि घाटा संख्या 1237 ख, रकबा 0.051 है ,जिस पर गांव के शिव कुमार, राज कुमार, सत्येंद्र सर्वेंद्र आदि लोगों ने हमारे जमीन पर स्थित पेड़ों को हड़प लेना चाहते है जिसकी शिकायत काफी समय से कर रहे हैं यहां तक कि पुलिस से भी शिकायत के बाद थाने की पुलिस तक कहीं सुनवाई नहीं कर रही है।

इसे भी पढ़े  आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

बरियारपुर पूरे बलुआ तिवारी गांव निवासी कुलदीप तिवारी का कहना है गांव के कुछ लोगों रास्ते पर दीवार बना लिया है ,जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा था तीन-तीन बार दीवाल गिराने का आदेश भी पारित हुआ लेकिन आज तक दीवाल नहीं गिराई गई 14 वर्षों से थाना तहसील का चक्कर लगा रहा हूं। कहीं से कोई न्याय नहीं मिल रहा है। एडीएम प्रशासन में संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समयावधि के अंदर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिया दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सोहावल तहसीलमें आए 168 मामले, 21 का हुआ निस्तारण

सोहावल- अयोध्या । शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं में ज्यादातर पुराने मामले ही दोहराए जाते नजर आए। जिसमें भाकियू नेता फरीद अहमद और गौशाला बैदरापुर, सोहावल चौराहा, सुचित्तागंज बाजार का अतिक्रमण आदि को लेकर गरमागरम बहस सुनाई पड़ी।

कुल सामने आए 168 मामलों में 21मामलों का मौके पर निस्तारण हो गया। मौजूद उप-जिलाधिकारी अशोक सैनी, तहसीलदार सुमित सिंह सी ओ सदर योगेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक विभागीय कर्मी आदि शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya