-पीड़ित बालिका ने समाधान दिवस में की शिकायत
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी संबंधित विभाग के कर्मचारियों से कराया। वहीं एसडीएम अमित जायसवाल ने बताया कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा कभी भी किसी भी फरियादी को निराशा नहीं होगी।
शनिवार को मिल्कीपुर तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के 129 लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। जिसमें से 6 समस्याओं का उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार ने मौके पर निस्तारण किया व शेष बचे 123 शिकायती प्रार्थना पत्रो को जल्द समाधान करने की बात कही। थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के आदिलपुर गांव निवासिनी नाबालिक नंदनी के पिता जयप्रकाश व माता एवं बहन की मृत्यु हो चुकी है।
नंदनी अपने मामा के यहां रह कर अपना गुजर-बसर कर रही है आदिलपुर में जो पैतृक भूमि थी वह भी नंदनी के नाम वरसात हो गई है ,लेकिन नाबालिक होने के चलते नंदिनी का संरक्षक जिलाधिकारी अयोध्या को बनाया गया है ,उसके बावजूद भी उक्त भूमि पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जब पीड़ित नंदिनी अपने भूमि पर कब्जे दारी के लिए जाती है तो तो कब्जेदायरों द्वारा गाली गलौज की जाती है, उप जिलाधिकारी ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि अबैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कब्जा दिलाया जाएगा।
डीली गिरधर गांव निवासिनी शिवकुमारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे गांव के अशोक कुमार,राम शंकर पुत्र रामदीन बीते 30 नवंबर की रात लगभग 8बजे लात घुसो से जमकर मारा पीटा था तथा घर में रखे सामान को फेंक दिया था पीड़िता ने इनायत नगर पुलिस को शिकायती पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की समाधान दिवस में पीड़िता ने पहुंचकर क्षेत्राधिकारी से कहा कि यदि मुझको न्याय नहीं मिलेगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगी इतनी बात सुनते ही सीओ आशीष निगम ने तत्काल इनायत नगर पुलिस को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।