चिटफंड कंपनी का वांछित एमडी गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– पैरोल से छूटने के बाद काफी दिनों से चल रहा था फरार, निवेशकों के पैसे से खरीदी गई दूसरी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद

मिल्कीपुर। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज ने काफी दिनों से फरार चल रहे आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित जिले की बहुचर्चित चिटफंड कंपनी ड्रीम बुलियन (एलबीआरवाई) के एमडी अंकित अग्रहरि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द निवासी लोहंगी धनपत गंज थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर द्वारा एल बी आर वाई (ड्रीम बुलियन) नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर क्षेत्रवासी लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी और निवेशकों को उनके पैसे वापस नहीं किए गए थे। जिसके आरोप में जिले के खंडासा और कुमारगंज सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक मुकदमे निवेशकों द्वारा दर्ज कराए गए थे। जिनमें से 2 मुकदमों के आरोप में कुमारगंज पुलिस ने लगभग एक वर्ष पूर्व गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की थी और आरोपी युवक को जेल भेज दिया था जेल में निरुद्ध अंकित अग्रहरि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटने के बाद उपरोक्त अंकित काफी दिनों से पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी फरार हो गया था और पुलिस के शिकंजे से बच रहा था। कुमारगंज पुलिस ने चिटफंड कंपनी के एमडी अंकित अग्रहरि के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की थी। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं के मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर अंकित अग्रहरि की गिरफ्तारी में पुलिस टीम प्रयासरत थी। रविवार को आरोपी वांछित ड्रीम बुलियन कंपनी के एमडी के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रमेश नगर दो नहरा के पास मौजूद होने की पुलिस टीम को मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह अपने साथ उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव एवं हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा सिपाही फिरोज आलम के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्हें देख वांछित आरोपी युवक भागने लगा किंतु पुलिस टीम की सक्रियता से वह धर दबोचा गया। पकड़े गए युवक को पुलिस टीम फॉर्च्यूनर कार यूपी 32 के पी 0 116 थाने ले आई। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लिए जाने के दौरान युवक अंकित के पास से 01 अदद ब्रेसलेट पीली धातु, 01 अदद जंजीर पीली धातु व 01 अदद मोबाइल वन प्लस ब्राण्ड जो अपनी चिट फंड कम्पनी एल बी आर वाई लिमिटेड में निवेशको द्वारा जमा कराये गये रुपयो से खरीदा था व नगद रुपये 4 हजार 7 सौ 50 रुपए व 02 अदद आईसीआई बैंक के ब्लैंक चेक प्राप्त हुए जो एलबीआरवाई कंपनी लिमिटेड से संबंधित है बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने पकड़े गए वांछित अभियुक्त अंकित अग्रहरि को थाने में दर्ज आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी एवं यूपी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों के आरोप में जेल भेज दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya