सोहावल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं वांछित अभियुक्त हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 17 जून को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही जनपद अयोध्या के निर्देशन में उ0नि0 राम अवतार राम द्वारा मु0अ0स0 93/2020 धारा 363, 366, 376 भा0द0वि0 व 3 / 4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त सोनू पुत्र बचनू निवासी ग्राम ढेढूआपुर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को कांटा तिराहे से बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र बचनू निवासी ग्राम ढेढूआपुर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तारी करने वाली टीम में
उ0नि0 राम अवतार, प्रभारी चौकी सत्तीचौरा,का0 अभिषेक मिश्रा, का0 धनन्जय पासवान थाना रौनाही जनपद अयोध्या मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaNews sohawal दुष्कर्म में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …