एसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ समापन
फैजाबाद। देशवासी महंगाई और करारोपण के मकड़जाल में फंसकर कराह रहे हैं। बैंको में जमा देशवासियों की पूंजी चन्द्र व्यवसायिक घरानों को ऋण के रूप में दे दी जाती है जिसमें राजनेता व अधिकारियों की भी साठगांठ होती है। नियमों के अधिकार का दुरूपयोग करके व्यवायिक घराने ऋण माफ करा लेते हैं और देश छोड़कर चले जाते हैं यह विचार आदर्शवासी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने प्रेस क्लब सभागार में आयोजित महाधिवेशन समारोह के समापन पर व्यक्त किया।
महाधिवेशन के पारित प्रस्ताव के माध्यम से ईवीएम द्वारा चुनाव न कराने, केजी बेसिन घोटाले पर मामले की पुर्नविवेचना करने, पेट्रोल डीजल व गैस का वित्तीय वर्ष में एक बार मूल्य निर्धारित करने, नोटबंदी के लिए जिम्मेदार लोगों पर अपराधिक मुकदमा चलाने, आधार पहचान पत्र समाप्त करने, जन गण मन में आदर्श लाने, सहित 14 मांगे की गयी हैं। महाधिवेशन को स्वामी धीरेन्द्र, हरीश कुमार सिंह, सुभाष वर्मा, डाॅ. रामेश गौतम, डाॅ. इन्दू कुमार, राजीव सिंह, धर्मराज मौर्य, संजय प्रजापति, बैजनाथ चैधरी, सैय्यद अब्बास, भानु प्रताप मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।