-रेल मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने रामलला का किया दर्शन पूजन
अयोध्या। रेल मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य व भाजपा नेता अनूप चौधरी रविवार को अयोध्या पंहुंचे। रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन कर मोदी योगी की तारीफ की।कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि आमजन मानस का हितों का ध्यान रखते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा रेल मंत्री ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट कर ऐतिहासिक काम किया है। इसके अलावा अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन श्री राम जन्म भूमि के साथ जैसा रूप दिया गया है। कहा आने वाले समय मे अलग अलग देशों से लोग दर्शन करने यहां पहुंचेंगे। अयोध्या धाम विश्वस्तर पर पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित होगा।