-राम मन्दिर निर्माण कार्य का किया अवलोकन
अयोध्या। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार की दोपहर रामनगरी अयोध्या पहुंचे यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमंत लला का दर्शन पूजन किया, इसके बाद राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का भी दर्शन किया। श्री मौर्य ने राम जन्मभूमि में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। दर्शन पूजन करने के बाद उपमुख्यमंत्री मौर्य पूरा बाजार के लिए रवाना हुए। पूरा बाजार में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्या अयोध्या में ही रात्रि प्रवास करेंगे।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं पर कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो। न केवल अयोध्या जनपद बल्कि पूरे प्रदेश के 75 जिलो में स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। आगे और बेहतर बनाने का प्रयास हो रहा है। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि डॉक्टरों की कमी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में है। जो चिकित्सक अवकाश प्राप्त है उन्हें फिर से सेवा में लाने का अभियान सरकार ने चलाया है। आने वाले समय में ये सभी समस्याएं दूर होंगी।ना डॉक्टर की कमी होगी न नर्सिंग स्टाफ की और न ही पैरामेडिकल स्टाफ की।
सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवा लिखे जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बाहर से दवा लिखी जाने पर कार्रवाई होगी।ऐसी शिकायत अगर आएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी और यह सभी जानते हैं कि हमारी सरकार की मंशा क्या है और मंशा के विरुद्ध कार्य करने पर कार्रवाई होगी.., केशव मौर्य ने कहा कि 2 महीने के अंदर अयोध्या जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जायेगी। मथुरा की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा घटना दुखद है। भारी भीड़ होने कारण ऐसी घटना हुई है।ऐसी घटना रोकने के लिए जो भी आवश्यक उपाय है वो किए जाएंगे।अयोध्या मथुरा काशी समेत सभी तीर्थ स्थल पर भारी भीड़ आ रही है उसको लेकर जो भी आवश्यक कदम है वो उठाए जाएंगे।
पटरी दुकानदारों ने डिप्टी सीएम रोका का रास्ता
-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला जैसे ही राम मंदिर की तरफ बढ़ा तो नया घाट पर पटरी दुकानदारों की एक टोली ने रोक लिया। पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में लगे जवान जैसे ही उन्हें हटाने चले तो रोने लगे। इस दौरान दुकानदारों ने उप मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने नगर निगम और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र भी सौंपा। गत दिनों नगर निगम के द्वारा पटरी पर दुकानें लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें हटाई गई थीं। उसके बाद नगर निगम के परिवर्तन दल के द्वारा मौखिक रूप से चयनित स्थल तय किया गया था। शनिवार को उसी जगह पर ठेला और पटरी दुकानदारों ने दुकानें लगा रखी थी।
इस दौरान एक पुलिसकर्मी पहुंचा और बिना कुछ बोले पटरी दुकानदारों की बर्बर पिटाई करने लगा।पिटाई से नाराज दुकानदारों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को रोका और उनसे अपनी शिकायत दर्ज कराई। साथ ही अपने शरीर पर पड़े हुए डंडे के निशान दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की। केशव ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनकी समस्या के समाधान की बात भी कही है। स्थानीय ठेला लगाने वाले पप्पू ने बताया कि एकाएक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकान हटाने की बात कही। निरंजन ने रोते हुए चौकी इंचार्ज पर बर्बरता करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कहा कि बीते दिनों नगर निगम के द्वारा पटरी से दुकान हटाने के बाद एक जगह दे दी गई थी, जिसके बाद यहीं पर दुकानें लगाई गईं।