कहा- गांव में भी घर-घर जल पहुंचाने की व्यवस्था होगी
अयोध्या। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएचसी पूरा बाजार का निरीक्षण किया उन्होंने दवाओं के रखरखाव मरीजों के वार्ड प्रसव कक्ष कोविड टीकाकरण जच्चा बच्चा वार्ड ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित वर्मा से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के बाद मरीजों से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया जिससे वे संतुष्ट दिखे।
सीएचसी निरीक्षण के बाद सीएचसी भवन के सामने पकड़ के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर जमीन पर बैठ गए और सीएमओ से अन्य जानकारी लिया तथा लोगों की समस्याएं सुनी।सीएचसी निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम पूरा ब्लॉक कार्यालय भी गए जहां उन्होंने 15 वा वित्त एवं पंचम वित्त आयोग द्वारा क्षेत्र पंचायत पूरा बाजार के कार्यालय भवन एवं मुख्य द्वार के जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया कार्यालय भवन की साज-सज्जा देखकर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख उषा सिंह के कार्यों की सराहना की तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर प्रत्येक गांव को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे युवाओं को गांव में रोजगार मिल सके। उन्होंने अमृत सरोवर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला डिप्टी सीएम ने सीएचसी प्रांगण व ब्लॉक प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही दो दर्जन से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि यह सभी योजनाएं फलीभूत भी हो रही है। ब्लॉक प्रमुख उषा सिंह ने कहा कि यहां चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ की समाधि स्थल भी है एवं वहां भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है इसलिए गांव का नाम बदलकर जलालुद्दीन नगर की जगह दशरथ नगर किया जाए तो उन्होंने विधायक को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा की इस कार्य की सारी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा कराएं जिससे यहां का नाम बदलकर दशरथ नगर किया जा सके। ग्राम पंचायत सरेठी में चौपाल को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांव के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरेठी गांव में अमृत सरोवर पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने बैसिह स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया।
सांसद लल्लू सिंह मेयर ऋषिकेश उपाध्याय महानगर सीडीओ अनीता यादव उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी पूरा बाजार दिशा श्रीवास्तव अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल मंडल प्रभारी दिनेश मिश्रा ग्राम प्रधान रक्षा राम यादव अनूप वर्मा प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष अंकुर सिंह सूर्यवंशी विमलेश आजाद ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ सिंह नीरज सिंह कोमल मिश्रा ज्योति पूर्व प्रधान ददेरा अशोक कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान सरेठी रक्षाराम यादव व शमशेर यादव ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।