डिप्टी सीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सभी ग्रामसभाओं में दो-दो अमृत सरोवर बनाये जाय

अयोध्या। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा सर्किट हाउस नवनिर्मित सभागार में गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश है कि सभी ग्रामसभाओं में दो-दो अमृत सरोवर बनाये जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या में पूरे देश का आगमन होना है इसको और आकर्षक बनाने के लिए मार्गो पर अमृत सरोवर के निर्माण पर्यटकों के रूकने की दृष्टि से कराये जाय।

निर्माण कराये जा रहे सरोवरो में जनप्रतिनिधियों की सलाह एवं सुझाव अवश्य प्राप्त करें तथा सरोवरो का आकार वृहद्व स्तर का हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने बताया कि सरोवर के लुप्त होने का मुख्य कारण दंबगों द्वारा अतिक्रमण है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुये सरोवरो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय तथा उनका जीर्णोद्वार बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देश दिया गया। कहा कि सरकार द्वारा नदियों के पुर्नद्वार की योजना चलायी जा रही है, जिसके तहत प्रदेश में अब तक लगभग 60 नदियों को पुर्नद्वारित किया जा चुका है उसी क्रम में अयोध्या की तमसा नदी का भी जीर्णोद्वार का कार्य किया जा रहा है और इस वर्ष मण्डल में 5 नदी और लिया गया है जिसमें कल्याणी नदी प्रमुख है। उन्होंने जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिये कि जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम स्तर पर आयोजित किये जा रहे सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं की जानकारी से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराये तथा उनको आवश्यक बैठकों में बुलाने एवं उनके सुझावों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने का आदेश दिया गया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यो की समीक्षा में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत कार्यो को समयबद्व ढंग से गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये।

इसे भी पढ़े  बारिश ने खोली रामनगरी अयोध्या के विकास की पोल

खाद्य प्रसंस्करण के कार्यो में पाया गया कि मण्डल स्तर पर गुलाबबाड़ी के पास खाद्य प्रसंस्करण ट्रेनिंग संस्थान है जिसके प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस कार्यो में तेजी लाये तथा इसमें भी जनप्रतिनिधियों को संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाय और प्रत्येक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि अवर अभियन्ता आर ई डी, व तकनीकी सहायकों के कार्यों पर विशेष नजर रखी जाए। उपमुख्यमंत्री ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्रामसभा में अन्त्येष्टि स्थल को अवश्य रूप से बनाया जाय, इस सम्बंध में प्राप्त किसी भी शिकायत पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी पारदर्शिता के साथ करें। इससे ग्रामसभाओं की आधी से अधिक समस्याओं का निराकरण स्वतः हो जायेगा।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह द्वारा उपमुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया तथा विकास कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी गयी। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने विकासखण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत सरियावां में अमृत सरोवर का शिलान्यास एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के महिला समूह से संवाद किया गया और वहां के गठित महिला समूहों को चेक वितरित कर सम्मानित किया गया। साथ ही श्री मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल के आश्रम जाकर उनसे मुलाकात कर आर्शीवाद प्राप्त कर शिष्टाचार भेंट की ।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya