प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रामनगरी में लगभग ढाई लाख दिये जलाये जायेगे

अयोध्या। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। समीक्षा में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि प्रधानमंत्री 05 अगस्त को लगभग 11.30 बजे आएंगे। हनुमानगढ़ी, रामलला का दर्शन एवं परिसर में पारिजात वृक्ष के पौधारोपण के बाद लगभग 12.30 बजे रामलला मंदिर के भूमिपूजन के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। रामनगरी में लगभग ढाई लाख दिये जलाये जायेगे। जिसमें 75 हजार राम की पैड़ी पर जलेंगे। मंदिरो में भी दीपक जलाये जायेंगे। मीडिया के प्रबंधन के लिए 48 सूचना अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। सजीव प्रसारण दूरदशन एवं एएनआई से किया जाएगा। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर साकेत स्थित हेलीपैड पर हर्षदेव पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सुल्तानपुर तथा हेलीपैड प्रवेश द्वारा पर राजेश कुमार सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर, हेलीपैड कॉटेज में शोभा नाथ यादव जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या व हृदयराम त्रिपाठी, नायब तहसीलदार प्रधानमंत्री अथवा क्रू मेंबर्स को भोज्य पदार्थो एवं पेयजल की गुणवत्ता का परीक्षण कराकर प्रमाण पत्र निर्गत करने के बाद सर्व कराएंगे एवं ब्लूबुक के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य मंच एवं डी क्षेत्र पीडी गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी प्रभारी, विजय कुमार मिश्र एसडीएम सोहावल डी क्षेत्र, अरविन्द त्रिपाठी, तहसीलदार मिल्कीपुर मंच के बाई तरफ, प्रशांत कुमार डिप्टी कलेक्टर अयोध्या मंच के दाएं तरफ की व्यवस्था देखेंगे। डी क्षेत्र के बाहर व पंडाल सभा स्थल का प्रभार जीएल शुक्ला एडीएम एफआर, दिग्विजय सिंह एसडीएम बीकापुर सेंट्रल गैंग वे,स्वाप्निल यादव डिप्टी कलेक्ट्रर दायी तरफ,राहुल राय सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बायी तरफ की व्यवस्था देखेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय कॉटेज ज्योति सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के हवाले होगा। वह इसके साथ मल्टी एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर की व्यवस्था भी देखेंगी। प्रसून पांडेय अपर सूचना विज्ञान अधिकारी, अरुण कुमार नेटवर्क इंजीनियर कार्यालय कंप्यूटर कार्य आईटी आदि में तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। दीपक भार्गव एसडीओ बीएसएनएल व विनोद यादव जेटीओ दूरसंचार संबंधी कार्यों का संपादन एवं आने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे। परिसर में राजेश कुमार गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी की प्रधानमंत्री एवं आगन्तुकों को मानक के अनुरुप भोज्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराएंगे। साथ ही पीएमओ एवं अन्य कार्टेजो के खानपान के प्रभारी होंगे। जबकि प्रधानमंत्री के स्विस काटेज का जिम्मा अशोक कुमार शर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर,आपातकालीन मार्ग अवधेश बहादुर सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या,सीटिंग ऐरिया पंडाल हवलदार सिंह, जिला विकास अधिकारी,सीटिंग एरिया प्रवेष द्वार दयाशंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार,अतिथि प्रवेश द्वार क्रासिंग-2 मंदिर परिसर,भान सिंह सहायक अभिलेख अधिकारी,क्रॉसिंग 3 गेट से मंच तक वीआईपी रूट सुधार कुमार रूंगटा अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमेठी के साथ सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम बाराबंकी, ओबी वैन पार्किंग एवं मीडिया पंडाल डा. मुरलीधर सिंह उपनिदेशक सूचना अयोध्या, हेलीपैड चिकित्सा सुविधा डॉ अजय मोहन जिला क्षय रोग अधिकारी, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा डॉक्टर आरके देव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सेफ हाउस रेफरेंस अस्पताल जिला अस्पताल डा0 सुरेश पटारिया, सेफ हाउस श्री राम चिकित्सालय अयोध्या डॉक्टर सीवी द्विवेद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,सेफ हाउस बिरला मंदिर मनोज सिंह तहसीलदार बीकापुर, मंच पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम संबंधी कार्य मनोज कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, विद्युत आपूर्ति भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा,जनरेटर सुविधा मनोज कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड (प्रथम) व अयोध्या,भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा के हवाले होगी। वहीं अग्निशमन की ड्यूटी आरके राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी,जनसभा स्थल के बाहर यातायात व्यवस्था महेन्द्र पाल सिंह उप जिलाधिकारी जलालपुर, विनय कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी, रामकोट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था जितेन्द्र कटियार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, द्वितीय बाराबंकी,यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप संचालन सुनिश्चित करेंगे। हनुमानगढ़ी पर दर्शन के लिए पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर प्रभारी के साथ आयुष चैधरी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, प्रमेश कुमार तहसीलदार सोहावल और श्री रामलला दर्शन/भूमि पूजन जीपी सिंह एडीएम (एलओ),वृक्षारोपण मनोज खरे डीएफओ, मल्टी एजेंसी कोआर्डिनेशन कमलेश कुमार सोनी पीडीडीआरडीए कराएंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya