दिव्यांग अध्यापकों को उनके घर के समीप विद्यालय में करें तैनात: मनोज मिश्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कमिश्नर ने स्कूली बच्चों को नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक स्वेटर वितरण सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

फैजाबाद। कमिश्नर मनोज मिश्र ने मण्डल के पांचो जनपदों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि स्कूली बच्चों को नवम्बर माह के पहले सप्ताह में स्वेटर का वितरण सुनिश्चित कर लिया जाये, इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन अध्यापक है उनकी तैनाती उनके घर के समीप स्थित विद्यालय में सुनिश्चित की जाये, इस हेतु यदि किसी प्रकार की दिक्कत है तो उनसे अनुमति प्राप्त कर ली जायें।
आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्यों का समय से क्रियान्वयन कर लोगों को उसका लाभ पहुंचाना है, जननी सुरक्षा, नियमित टीकाकरण, गांवो को कुपोषण मुक्त करना है उन्होनें महिलाओं और बच्चों को एनीमिया से मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। बच्चों का समय से टीकाकरण हो इसके लिए अभिभावक भी जागरूक रहंे। सम्पूर्ण स्वास्थ्य योजनाएं जनपद में ठीक से संचालित हो इसके लिए अधिकारी व चिकित्सक चिकित्सालयों, गांवो का आकस्मिक मुआयना कर पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रियता बढ़ायें। टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अध्यापकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है इसके लिए वे बच्चों के साथ अभिभावकों को भी जागरूक करें। उन्होनें सामूहिक विवाह योजना से सम्बन्धित तैयारियों को अभी से करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि 01 नवम्बर से धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद प्रारम्भ होगी, इसके लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन करें वे अपना आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें। सभी जनपद धान क्रय केन्द्रों पर कांटा, बाट व अन्य सम्बन्धित तैयारियों को पूर्ण कर लें।
बैठक मंे जिलाधिकारी फैजाबाद डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, जिलाधिकारी सुल्तानपुर विवेक, जिलाधिकारी अमेठी शकुन्तला गौतम, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सुरेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय, जिलाधिकारी बाराबंकी उदयभान, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya