दांतों की सुरक्षा किया जाना जरूरी: डा. अनुराग यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विद्यालय में लगाया दंत चिकित्सा शिविर

अयोध्या-फैजाबाद। नौनिहालों को दाॅंतों की समस्या के निस्तारण के लिए आज राम नगरी अयोध्या के विद्यालयों में निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राशि डेन्टल क्लीनिक के तत्वावधान में लगाये गये चिकित्सा शिविर में डा0 अनुराग यादव व डा0 शिवानी यादव ने विद्यालय के बच्चों का दन्त परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा, टूथपेस्ट व परामर्श दिया गया। अयोध्या के श्री गुरू वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में आज आयोजित दन्त परीक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पार्षद हाजी असद अहमद ने शिरकत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छोटे-छोटे बच्चों को अपने दाॅंतों के रखरखाव की जानकारियाॅं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि मानव शरीर में दाॅंतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में दाॅंतों की सुरक्षा किया जाना जरूरी है।
विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि आज लगाये गये दन्त परीक्षण शिविर में विद्यालय के बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों का भी इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए आगे भी विद्यालय में ऐसे शिविर लगाये जाने की डा0 अनुराग यादव व डा0 शिवानी यादव ने सहमति प्रदान की। शिविर के दौरान मुख्य रूप से चैधरी बलराम यादव, अनिल मिश्रा, राकेश यादव, ओमशंकर पाण्डेय, साकेत शरन मिश्रा, धीरेन्द्र देव मिश्रा, नरेन्द्र यादव, पूनम यादव, जीतेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विजय कुमार, जगदीप, अनीता, विद्या, पूजा, सुभाषिनी, माधुरी, पिंकी यादव आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya