अयोध्या। सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) को सफल बनाने के लिए पांच ब्लॉकों में अभियान चलाया जा रहा है। बीकापुर ब्लाक पटखौली के प्राथमिक स्वास्थ्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.वी दिवेदी ने फीता काट कर 0 से 2 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण कर , अभियान का शुभारम्भ किया । यूनीसेफ के सहयोग से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद अयोध्या में एक प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी वी दिवेदी ने बताया है कि यह कार्यक्रम जनपद के पांच ब्लॉकों बीकापुर ,मवई ,खंडासा ,तरुण और रुदौली ब्लॉक में मिशन इन्द्रधनुष का कार्यक्रम चलाया जाएगा इन पांच ब्लॉकों में विशेष तौर से ध्यान देने की आवश्यकता है तथा इसी कार्यक्रम की तर्ज पर के जनपद के समस्त पर ब्लोकों में टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा द्य मुख्य उद्देश्य सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक करना है।
आर के देव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण दो दिसम्बर 2019 से दूसरा चरण 6 जनवरी 2020 से , तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 से और चौथा चरण 2 मार्च 2020 में संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान बुधवार,शनिवार और रविवार को छोड़ कर सभी दिन कार्यक्रम किया जायेगा। बुधवार और शनिवार नियमित टीकाकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है ताकि 12 प्रकार की बीमारियों को बचाया जा सके द्य इसी छूटे हुए टीकाकरण को पूर्ण करवाने के लिए इस सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इसको सफल बनाने के लिए सभी लोग जन समुदाय को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेगें यही हम सभी की जिम्मेदारी है द्य इससे सम्बंधित ब्लॉक के प्रधान / जन प्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ,मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ.सी वी दिवेदी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.के देव,डॉ सतीश, एसएम्ओ डब्लूएचओ,डॉ. नीरज सिंह ,डॉ. सुरजीत यूनीसेफ से बीकापुर ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम नाथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वी पी सिंह एवं ब्लाक के एआरओ, बीपीएम् बीसीपीएम् गाव के प्रधान स्टाफ नर्स , एएनएम् आशाबहु उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान
Check Also
जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने कारागार का किया निरीक्षण
-निरीक्षण के बाद बंदियों को वितरित किया गर्म वस्त्र अयोध्या। मंगलवार को जिला जज व …