दुश्वारियां का दंश झेल रहे ग्रामीण
अयोध्या। फैजाबाद शहर में स्थित ग्रामसभा उसरू में कूड़े कचरों का अम्बार है लोग दुर्गन्ध और भीषण गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हैं। डेंगू भी अपना पांव पसार चुका है ।लोग संक्रामक बीमारियों एवं डेंगू के कहर से भयभीत हैं। जगह-जगह जलभराव है नालियां टूटी पड़ी है किंतु प्रशासन व जिम्मेदार लोग इस भीषण समस्या को नजरअंदाज कर रहे है ऐसे में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
फैजाबाद शहर में इस समय डेंगू का प्रकोप फैल रहा है जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दो सैकड़ों को पार कर चुकी है । विकासखंड मसौधा क्षेत्र की ग्राम सभा उसुरू जो फैजाबाद शहर से सटा है ग्रामीण भीषण दुश्वारियां का दंश सहने को मजबूर हैं। ग्रामीण राम शिरोमणि मिश्रा बताते हैं कि उसुरू नई कालोनी के मुख्य मार्ग सीवर टैंक टूटा हुआ है सड़क पर जलभराव की स्थिति है सफाई कर्मी नदारद रहता है गांव के लोग उसे पहचानते तक नहीं । भीषण गंदगी और जलभराव के चलते गांव में डींगू ने पैर पसार दिया है कई लोग इसकी चपेट में है इलाज चल रहा है। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि उसुरू में फैले डेंगू ने हिला कर रख दिया है अब सभी डेंगू और संक्रामक बीमारियों के खतरे को लेकर भयभीत हैं। हम सभी ग्रामीण शासन प्रशासन से इस भीषण समस्या से निजात दिलाने की आग्रह करते हैं। महेंद्र कुमार यादव बताते हैं कि गांव की गलियों से गुजरना दूभर हो गया है जगह-जगह पानी इकट्ठा है। विजय सिंह बताते हैं कि गांव में लगभग एक दर्जन लोग डेंगू के शिकार हैं ऐसे में ग्रामवासी डरे सहमे हैं उन्होंने बताया कि प्रधान भी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते विकास औंधे मुंह गिरा पड़ा है ।नीलम सिंह बताती हैं कि नालियां टूटी पड़ी हैं गंदगी का अंबार है उसुरू नई कॉलोनी में लो वोल्टेज की भीषण समस्या बरसों से है शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग अनदेखी कर रहा है।