फैजाबाद। एकबार फिर मच्छर जनित रोग डेंगू का प्रकोप फैलने लगा है। जिला चिकित्सालय में 25 वर्षीया अंजलि दूबे पत्नी संजय दूबे निवासिनी जनौरा कोतवाली नगर को शनिवार को भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय ने डेंगू पीड़ित 55 वर्षीया बिट्टन पत्नी भवानी प्रसाद निवासिनी ढ़ांचा बीकापुर का इलाज किया जा रहा है। अभी तक डेंगू के 6 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये गये हैं।
डेंगू ने पांव पसारा
32
previous post